अपडेटेड 19 September 2024 at 17:24 IST
रोहित-विराट सब आए राम गए राम...जायसवाल ने गाड़ा खूंटा, ठोका 50 तो पवेलियन का नजारा देखने लायक, VIDEO
जिस समय बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे भारत का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया था उस वक्त यशस्वी ने टीम की बागडोर संभालते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा।
- खेल समाचार
- 3 min read

Yashasvi Jaiswal Fifty: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल ने शानदार संयम का परिचय देते हुए चेन्नई में खेले गए टेस्ट में अर्द्धशतक जड़ा। जिस समय बांग्लादेश के गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गया था उस वक्त यशस्वी ने टीम इंडिया की बागडोर संभालते हुए शानदार अर्द्धशतक जड़ा।
जायसवाल ने 95 गेंदों का सामना कर अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर की 5वीं फिफ्टी थी। इसके अलावा जायसवाल 3 शतक भी लगा चुके हैं। यशस्वी ने जिस वक्त हाफ सेंचुरी जड़ी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का नजारा देखने लायक था।
यशस्वी के अर्द्धशतक पर ड्रेसिंग रूम का माहौल?
यशस्वी ने जैसे ही सिंगल रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम उन्हें बधाई देने के लिए खड़ा हो उठा। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली , आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कप्तान रोहित शर्मा अपने आप को रोक नहीं पाए और यशस्वी जायसवाल के लिए खड़े होकर ताली बजाने लगे।
जायसवाल की पारी को देखते हुए लग रहा था कि वे अर्द्धशतक के बाद और लंबी पारी खेलेंगे पर नाहिद राणा ने जायसवाल को 56 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। जायसवाल ने 118 गेंदों पर 56 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने कुल 9 चौके लगाए।
Advertisement
क्या रहा चेन्नई टेस्ट के पहले दिन का हाल?
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांटो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारत को पहले टेस्ट में अच्छी शुरूआत नहीं करने दी और गुरुवार को लंच से पहले ही तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। लंच तक भारत स्कोर बोर्ड पर 88 रन लगाने में कामियाब रहा था। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 37 और ऋषभ पंत 33 रन बनाकर खेल थे।
हालांकि लंच के बाद दूसरे सेशन के शुरुआत में ही ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैक टू बैक दो ओवर में भारत के दो विकेट यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल (16 रन) के रूप में गिरे। फिर टीम इंडिया की कमान संभाली आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने। अश्विन फिलहाल 112 गेंदों पर 102 रन बना चुके हैं यानी अपना शतक पूरा कर चुके हैं और रविंद्र जडेजा उनका साथ देते हुए चेन्नई टेस्ट में अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 September 2024 at 17:24 IST