अपडेटेड 12 July 2023 at 10:05 IST

यशस्वी होंगे रोहित के नए पार्टनर, कौन होगा विकेटकीपर और गिल कहां खेलेंगे? जानें जवाब

पहले टेस्ट मैच के लिए यशस्वी जायसवाल टीम में शामिल किया गया है। इसका खुलासा खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने किया।

Follow : Google News Icon  
Credit: Twitter
Credit: Twitter | Image: self

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से यानी 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।

पहले टेस्ट मैच के लिए यशस्वी जायसवाल टीम में शामिल किया गया है। इसका खुलासा खुद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने किया।

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें:

  • भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 
  • पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल
  • शुभमन गिल किस स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करेंगे। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। रोहित ने सीरीज का आगाज होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। रोहित ने बताया कि 21 वर्षीय यशस्वी उनके साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल वन डाउन यानी नंबर तीन पर उतरेंगे। गिल अब तक रोहित के साथ कई मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं।

सिलेक्टर्स ने यशस्वी और गायकवाड़ पर जताया भरोसा

भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल गंवाने के बाद चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया। सेलेक्टर्स ने यशस्वी और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे युवा बल्लेबाजों पर भरोसा जताया। जब से भारतीय स्क्वॉड की घोषणा हुई, तब से यशस्वी के टेस्ट डेब्यू को लेकर अटकलें लग रही थीं। ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि यशस्वी को पुजारा की जगह उतारा जाएगा लेकिन शायद ही किसी ने गिल के एक स्थान नीचे खिसकने की कल्पना की हो। 

Advertisement

आईपीएल और रणजी में यशस्वी का लाजवाब प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने रणजी ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2023 में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। राजस्थान रॉयल्स और मुंबई की ओर से यशस्वी को कोचिंग दे चुके हैं पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार ने कहा कि वह तकनीकी रूप से हो या मानसिक रूप से, टीम इंडिया में अपनी छाप छोड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मैंने महसूस किया है कि जब कोई बल्लेबाज इंटरनेशनल लेवल पर खेलता है, तो वह कम अनुभवी होना चाहता हैं, क्योंकि इससे आप समय के साथ सीखते हैं और छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देते हैं, जो अधिक मायने रखती है। घरेलू क्रिकेट में बहुत अधिक समय बिताने की बजाय इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए सीखना अधिक प्रभावी होता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।

Advertisement

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), के.एस.भरत (विकेटकीपर),ईशान किशन (विकेटकीपर), आर.अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी। 

यह भी पढ़ें- Arjun Tendulkar के लिए गुड न्यूज, इस टीम में हुआ सिलेक्शन, प्रदर्शन किया तो चमकेगी किस्मत!
 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 July 2023 at 10:05 IST