अपडेटेड 9 March 2024 at 22:52 IST

अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले यशस्वी ने जीत के बाद अपनी खेल रणनीति के बारे में किया खुलासा

बस गेंदबाजों पर दबाव बनाने की सोच रहा था : यशस्वी जायसवाल

Follow : Google News Icon  
yashasvi jaiswal record
यशस्वी जायसवाल | Image: bcci.tv

IND vs ENG Test Series: प्लेयर ऑफ द सीरीज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली अप्रतिम सफलता का श्रेय पारी की शुरूआत करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाने की अपनी रणनीति को दिया। जायसवाल ने सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक समेत 712 रन बनाये।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सिर्फ गेंदबाजों पर दबाव बनाने के बारे में सोच रहा था । यही रणनीति थी और इस पर अडिग रहना था। एक श्रृंखला में 700 से अधिक रन बनाने वाले सुनील गावस्कर के बाद दूसरे भारतीय बने जायसवाल ने कहा कि वह अपने पैर जमीन पर रखना चाहते हैं। मैने श्रृंखला का पूरा मजा लिया । मैं एक समय पर एक मैच के बारे में ही सोच रहा हूं । मैं यही सोचता हूं कि टीम के लिये कैसे योगदान दे सकता हूं और कैसे जीत तक ले जा सकता हूं ।’’

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ उसे लंबा सफर तय करना है और उसकी उपलब्धि देखकर अच्छा लग रहा है । उसके जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना सकता है । आगे काफी चुनौतियां होंगी लेकिन उसे चुनौतियां पसंद है ।’’ प्लेयर आफ द मैच बने कुलदीप यादव ने कहा कि वह अपने स्पैल में अच्छी लैंग्थ पर फोकस कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा फोकस अच्छी लैंग्थ पर है और इस प्रारूप में यह स्पिनरों के लिये काफी जरूरी है । मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता कि बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है ।’’ कुलदीप ने रांची में बेन स्टोक्स के विकेट को और यहां जाक क्रॉली के विकेट को अपना पसंदीदा बताया । उन्होंने कहा ,‘‘ रांची में गेंदबाजी करके मजा आया । विकेट धीमा था और स्टोक्स का विकेट लेना अच्छा रहा । यहां क्रॉली का विकेट खूबसूरत गेंद पर लिया ।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'ज्यादा उछल रहा...', मैच के बीच भिड़े शुभमन-बेयरस्टो, सरफराज के जवाब ने की अंग्रेजों की बोलती बंद - Republic Bharat
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 22:52 IST