अपडेटेड 9 July 2024 at 10:03 IST
IND vs ZIM: शतक जड़कर भी कटेगा अभिषेक का पत्ता! टीम से जुड़े 3 वर्ल्ड चैंपियन, ये होगी प्लेइंग XI?
IND vs ZIM 3rd T20: टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी हुई है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs ZIM 3rd T20 Team India Playing XI: भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार, 10 जुलाई को खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। हरारे में खेले जाने वाले तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी हुई है।
ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए आने वाले मैचों में प्लेइंग इलेवन का चयन करना आसान नहीं होगा। युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलते नहीं दिखे थे, लेकिन उम्मीद है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो पिछले मुकाबले में शानदार शतक जड़ने वाले खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को बाहर बैठना पड़ सकता है। शुभमन गिल के लिए ये फैसला लेना आसान नहीं होगा।
बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका आगाज भले ही अच्छा नहीं रहा क्योंकि वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़कर बता दिया कि वो इस लेवल पर बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47 गेंदों पर 100 रनों की तूफानी पारी खेली। अगर तीसरे मैच में टीम मैनेजमेंट यशस्वी जायसवाल को मौका देती है तो अभिषेक को बाहर किया जा सकता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
जुरेल की जगह लेंगे सैमसन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत बतौर विकेट कीपर बल्लेबाज टीम इंडिया की पहली पसंद थे। यही कारण है कि संजू सैमसन को पूरे टूर्नामेंट में बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय मानी जा रही है। सैमसन आईपीएल में अपने साथी खिलाड़ी ध्रुव जुरेल की जगह खेल सकते हैं।
Advertisement
शिवम दुबे को मिलेगा मौका?
जिम्बाब्वे के खिलाफ बाकी बचे तीन मैचों के लिए शिवम दुबे भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में दुबे ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन बाकी मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा था। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल और मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में शिवम को मौका देते हैं या नहीं।
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
Advertisement
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रियान पराग, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 10:03 IST