अपडेटेड 6 February 2025 at 16:40 IST
IND vs ENG: डेब्यू मैच में यशस्वी जायसवाल ने काटा गदर, उड़ते हुए पकड़ा 'रिवर्स रनिंग' कैच, दिलाई ट्रेविस हेड की याद
ENG के खिलाफ वनडे डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने नागपुर में गदर काट रखा है। जायसवाल ने एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देख सभी की आंखे फटी रह गईं।
- खेल समाचार
- 3 min read

Yashasvi Jaiswal Catch: टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट में गदर काट चुके यशस्वी जायसवाल को आज इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप पहनाई। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में पिच पर आते ही गदर काटना शुरु कर दिया।
डेब्यू मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर भारतीय फैंस खुशी से कूद पड़े। जायसवाल के कैच को देखकर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी ट्रेविस हेड की याद आ गई क्योंकि उन्होंने भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा का कैच ठीक इसी तरह पकड़ा था।
हर्षित राणा के एक ओवर में गिरे दो विकेट
इंग्लैंड ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने कैा फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जमकर कुटाई की। लेकिन इसके बाद हर्षित राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ कमाल का कमबैक किया। हर्षित राणा 10वें ओवर में फिर गेंदबाजी के लिए आए। हर्षित राणा ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर पहले बेन डकेट को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। उसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक खतरनाक बाउंडर मारते हुए हैरी ब्रूक को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। ब्रूक अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।
यशस्वी जायसवाल ने पकड़ा शानदार कैच
इंग्लैंड की पारी का 10वां ओवर चल रहा था। भारत की तरफ से ये ओवर हर्षित राणा डाल रहे थे। उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर बेन डकेट बड़ा शॉट खेलने गए मगर गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा ले लिया और एक कैच का मौका बना। यशस्वी जायसवाल ने इस मौके को अच्छे से भुनाया और लंबी दौड़ लगाकर उस कैच को लपक लिया। इस कैच में जायसवाल का एफर्ट देखने लायक रहा।
Advertisement
इंग्लैंड की स्पीड पर लगा ब्रेक
ये कैच नहीं था मैच था। ये तेज रफ्तार से खेल रहे इंग्लैंड को सबक सिखाने जैसा था, क्योंकि इसके बाद इंग्लैंड के रनों की रफ्तार में भारी कमी देखने को मिली और इससे टीम इंडिया को मैच में वापसी का मौका मिल गया। सबसे बड़ी बात कि इस केस में गेंदबाज और कैच पकड़ने वाले, दोनों खिलाड़ी डेब्यूडेंट थे।
हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल का वनडे डेब्यू
बात करें मुकाबले की तो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले से टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। कोहली को दाहिने घुटने में कुछ समस्या है जिसके चलते वे इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को डेब्यू कैप सौंपी गई। ये खिलाड़ी है हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल। जायसवाल को डेब्यू कैप कप्तान रोहित शर्मा ने सौंपी तो वहीं हर्षित राणा को डेब्यू कैप मोहम्मद शमी ने पहनाई।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 16:40 IST