अपडेटेड 9 July 2024 at 17:00 IST
कभी विराट कोहली तो कभी अभिषेक शर्मा ने छीनी जगह, संकट में दिख रहा यशस्वी जायसवाल का टी20 करियर
टीम इंडिया के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के टी20 करियर कुछ संकट में नजर आ रहा है। कभी यशस्वी की जगह विराट कोहली ले लेते हैं तो कभी अभिषेक शर्मा।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया (Team India) के युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के टी20 करियर कुछ संकट में नजर आ रहा है। कभी यशस्वी की जगह विराट कोहली (Virat Kohli) ले लेते हैं तो कभी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)। तो क्या टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग स्लॉट खतरे में है?
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) स्क्वॉड में यशस्वी जायसवाल का नाम भी था। ऐसा माना जा रहा था कि यशस्वी और रोहित शर्मा पारी का आगाज करेंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। पूरे टी0 वर्ल्ड कप के दौरान जायसवाल एक भी मैच में खेलते नजर नहीं आए क्योंकि उनकी जगह विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते थे।
जिम्बाब्वे के खिलाफ अभिषेक का शानदार शतक
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत की 'बी' टीम इन दिनों जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से अभिषेक शर्मा ने ओपनिंग करते हुए 46 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे ने टीम इंडिया को ज्वॉइन कर लिया है।
यशस्वी की पोजिशन फिर से खतरे में
ओपनिंग में लेफ्ट राइट के कॉम्बिनेशन को तरजीह मिलने पर शुभमन के साथ यशस्वी या अभिषेक विकल्प होंगे। यशस्वी ने पिछले आईपीएल सिर्फ एक शतक के अलावा कुछ खास नहीं किया था वहीं अभिषेक ने कई तूफानी पारियां खेली थीं। यशस्वी टी-20 वर्ल्ड कप में बेंच पर ही रह गए, जिससे उनके खेल की चर्चा नहीं हुई, जबकि अभिषेक ने मैदान पर उतरते ही हंगामा कर दिया। अभिषेक की धमाकेदार पारी को देखते हुए ये तय माना जा रहा है कि अगली टी20 सीरीज से पहले ही सिलेक्टर्स उनके नाम के बारे में विचार जरूर करेंगे।
Advertisement
यशस्वी जायसवाल का टी20 रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड शानदार रहा है। 2023 में डेब्यू करने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल 15 मैच की 14 पारियों में 159.25 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और तीन अर्धशतक जमाया था। 430 रन बनाने के बाद साल 2024 में खेले दो टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 180 की स्ट्राइक रेट से एक अर्धशतक के साथ 72 रन बनाए। वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुए आईपीएल में उन्होंने 15 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 435 रन बनाए थे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 17:00 IST