अपडेटेड 14 December 2025 at 17:13 IST
SMAT: यशस्वी जायसवाल की आतिशबाजी पारी, सरफराज खान भी चमके... मुंबई ने 235 रन का लक्ष्य किया ध्वस्त
यशस्वी जायसवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं। हरियाणा के खिलाफ उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली है। जायसवाल के साथ सरफराज खान ने भी तबातोड़ अर्धशतक जमाया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं किया, लेकिन जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025-26 में साबित कर दिया है कि आगामी सीरीज के लिए एकदम फॉर्म में हैं। जी हां, जायसवाल ने 14 दिसम्बर को SMAT ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ सुपर लीग मैच में शानदार शतक जड़ा है। इस मैच में सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने ही नहीं, बल्कि सरफराज खान ने भी तबातोड़ पारी खेली।
101 रनों की शानदार पारी
पुणे में स्थित डीवाई पाटिल एकेडमी में हुए मुंबई और हरियाणा के मैच में यशस्वी जायसवाल ने महज 48 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया। जायसवाल ने मैच में कुल 50 गेंद खेली और शानदार 101 रन बनाएं। अपनी 101 रनों की पारी में यशस्वी ने 16 चौके और 1 छक्के भी लगाए। यह उनके टी20 करियर का चौथा शतक रहा।
सरफराज खान की तूफानी पारी
मुंबई बनाम हरियाणा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिर्फ जायसवाल ने ही तबातोड़ पारी नहीं खेली, बल्कि उनके साथ सरफराज खान में तूफानी पारी खेली। सरफराज खान ने तूफानी बैटिंग करते हुए महज 25 गेंदों में शानदार 64 रन बनाए। सरफराज ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के लगाए।
आसानी से चेज किया 235 रनों का टारगेट
इससे पहले हरियाणा ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 234 रन बनाए थे। हरियाणा की तरफ से अंकित कुमार ने 89 रन और निशांत ने नाबाद 63 रनों की शानदार पारी खेली। मुंबई ने 235 रनों का टारगेट मजह 17.3 ओवर में भी हासिल कर लिया।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 December 2025 at 17:07 IST