अपडेटेड 18 July 2023 at 22:04 IST

यशस्वी जायसवाल के शतक से इन 2 खिलाड़ियों का करियर हो सकता है खत्म! टीम में वापसी मुश्किल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना यश दिखाने का मौका मिला और मुंबई के बल्लेबाज ने इसे दोनों हाथों से लपक लिया।

Follow : Google News Icon  
Yashasvi Jaiswal Team India.PC: BCCI/Twitter
Yashasvi Jaiswal Team India.PC: BCCI/Twitter | Image: self

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट पर ही वो कारनामा किया कि अब चारों तरफ सिर्फ उनकी चर्चा हो रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में यशस्वी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना यश दिखाने का मौका मिला और मुंबई के बल्लेबाज ने इसे दोनों हाथों से लपक लिया। डोमिनिका में खेले गए मैच में 21 वर्षीय बल्लेबाज ने 171 रनों की पारी खेलकर सनसनी मचा दी। 

खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 

  • यशस्वी जायसवाल ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
  • भारत ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 141 रनों से हराया 
  • यशस्वी जायसवाल को मिला 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार 

यशस्वी जायसवाल के कारण इन दो खिलाड़ियों का करियर संकट में 

यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ एक पारी से बता दिया कि वो लंबे रेस के घोड़े हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारत के लिए डेब्यू करने से पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवाया है। कड़ी मेहनत और अभ्यास के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है और वो इसे आसानी से बिल्कुल नहीं जाने देंगे। इस बीच 2 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके टेस्ट करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। 

शिखर धवन (Shikhar Dhawan):

Advertisement

भारत के अनुभवी ओपनर शिखर धवन के लिए पिछला 2-3 साल अच्छा नहीं रहा है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उम्मीद थी कि कम से कम एशियन गेम्स 2023 में उन्हें टीम में जगह मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शिखर का उम्र भी उनके साथ नहीं है और इसलिए उनके लिए मुश्किलें और बढ़ती जा रही है।

dhawan test

अब यशस्वी जायसवाल ने जिस अंदाज में अपने करियर की शुरुआत की है उसको देखते हुए लगता है कि शिखर धवन का तस्त क्रिकेट में वापसी करना लगभग नामुमकिन है। 

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

भारतीय क्रिकेट टीम की 'नई दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा को बड़ा झटका लगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दिलचस्प बात ये है कि पुजारा की जगह यशस्वी का चयन हुआ और युवा बल्लेबाज ने अपने पहले मुकाबले में ही रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर सनसनी मचा दी। 

pujara

डोमिनिका टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की बैटिंग पॉजिशन नंबर-3 पर शुभमं गिल खेले जो पहले से टीम में स्थापित बल्लेबाज हैं। ऐसे में अब चेतेश्वर पुजारा के लिए फिर से टेस्ट टीम में वापसी करना बहुत मुश्किल है। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2023 at 22:04 IST