Advertisement

अपडेटेड 7 June 2025 at 08:45 IST

इंग्लैंड में बवाल! अंपायर ने दिया आउट तो गुस्से से लाल हुए यशस्वी जायसवाल, नहीं लौट रहे थे पवेलियन; फिर क्या हुआ? VIDEO

England Lions vs India A: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्प्टन में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन मैदान पर भारी बवाल देखने को मिला। क्रिस वोक्स की गेंद पर यशस्वी जायसवाल चकमा खा गए और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। यशस्वी इस फैसले से काफी नाखुश दिखे और वो ड्रेसिंग रूम लौटने को तैयार ही नहीं थे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
yashasvi jaiswal gets angry on umpire after lbw decision kl rahul century england lions vs india 1 2nd test day 1 highlights
इंग्लैंड लायंस और इंडिया-ए के बीच मैच के दौरान यशस्वी जायसवाल अंपायर के फैसले पर भड़के | Image: @TheBarmyArmy/X

England Lions vs India A: इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच नॉर्थम्प्टन में दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। काउंटी ग्राउंड में खेल जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड लायंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे यशस्वी जायसवाल एक बार फिर इंग्लैंड की धरती पर नाकाम हुए और सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। पहले दिन केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने फर्स्ट क्लास करियर का 19वां शतक ठोका और टीम को संकट से निकाला।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन मैदान पर भारी बवाल देखने को मिला। क्रिस वोक्स की गेंद पर यशस्वी जायसवाल चकमा खा गए और अंपायर ने उन्हें LBW आउट करार दिया। यशस्वी इस फैसले से काफी नाखुश दिखे और वो ड्रेसिंग रूम लौटने को तैयार ही नहीं थे।

यशस्वी जायसवाल को क्यों आया गुस्सा?

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस अहम शृंखला से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेलकर अभ्यास में जुटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल से इंग्लैंड में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन अभी तक उनका बल्ला खामोश रहा है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए पहले अनौपचारिक टेस्ट में भी वो बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी वो सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, उन्हें जिस तरीके से आउट दिया गया उसपर बड़ा सवाल है।

ये घटना 7वें ओवर में हुई। क्रिस वोक्स की अंदर आती गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने फ्लिक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन चूक गए। बॉल स्विंग होने के बाद उनके पैड पर लगी। ऐसा लगा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर जाएगी, लेकिन अंपायर की सोच अलग थी। उन्होंने तुरंत आउट का इशारा दे दिया। इस फैसले से यशस्वी जायसवाल हैरान हो गए। उन्होंने अंपायर से कहा कि ये गेंद स्टंप से बाहर जा रही थी। वो काफी गुस्से में थे और क्रीज छोड़ने को तैयार नहीं थे। थोड़ी देर गुस्सा करने के बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा।

England Lions vs India A: पहले दिन का स्कोरकार्ड

नॉर्थम्प्टन में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में टॉस हारने के बाद इंडिया-ए की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। यशस्वी जायसवाल 17 और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल और करुन नायर ने मोर्चा संभाला और दोनों ने 86 रनों की पार्ट्नर्शिप की। पिछले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले करुन नायर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 40 रन बनाकर आउट हुए। 

राहुल-वोक्स ने किया प्रभावित

दूसरी छोर से केएल राहुल शानदार अंदाज में खेलते रहे और फर्स्ट क्लास करियर का 19वां शतक जड़ा। कर्नाटक के बल्लेबाज ने 168 गेंदों पर 116 रनों की पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने 7 विकेट खोकर 319 रन बनाए हैं। अभी क्रीज पर तनुष कोटियान और अंशुल कंबोज डटे हैं। इंग्लैंड लायंस की तरफ से अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और 3 विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें: RCB के फैन का खूनी खेल! कलाई काटकर विराट कोहली के पोस्टर पर लगाया लाल तिलक, पागलपन का VIDEO वायरल

पब्लिश्ड 7 June 2025 at 08:45 IST