अपडेटेड 3 February 2024 at 17:37 IST

'छोटे-बड़े क्षेत्र से...' दोहरे शतकधारी यशस्वी जायसवाल के पिता ने बता दिया सफलता का मंत्र

भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के टेस्ट में दोहरे शतक के बाद उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल काफी खुश हैं। उन्होंने बेटे के इस प्रदर्शन पर बड़ी बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Yashasvi Jaiswal & His Father
भारतीय क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और उनके पिता | Image: BCCI/INSTAGRAM@yashasvijaiswal28

Yashasvi Jaiswal Father After His Son Double Century in Test: भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच विशाखापटनम में दूसरा टेस्ट मैच (2nd Test Match) जारी है। भारत ने पहली पारी में 396 रन का विशाल स्कोर बना कर इंग्लैंड (England) को महज 253 रन पर ऑलआउट कर दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत ने 28 रन बनाकर 171 रनों की लीड ले ली है।

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने गेंद के साथ आग उगली तो वहीं बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल हीरो रहे। यशस्वी ने इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर धोया। जहां एक छोर से भारतीय टीम अपने विकेट खोती रही, वहीं जायसवाल दूसरे छोर से डटे रहे और शानदार बल्लेबाजी के दम पर दोहरा शतक जड़ डाला, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 396 रन का मजबूत स्कोर बनाया। यशस्वी की इस ऐतिहासिक पारी के बाद उनके घर पर जश्न का माहौल है। उनकी फैमिली खुशी से झूम रही है। अपने बेटे की इस कामयाबी पर पिता भूपेंद्र जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है।

यशस्वी के दोहरे शतक पर क्या बोले पिता? 

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी के बाद उनके होमटाउन यूपी के भदोही में जश्न मनाया जा रहा है। लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। वहीं यशस्वी के परिवार की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है। अपने बेटे यशस्वी की इस शानदार पारी पर पिता भूपेंद जायसवाल ने बड़ी बात कही है।

Advertisement

‘छोटे-बड़े क्षेत्र से फर्क नहीं पड़ता’

22 साल के यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जो पारी खेली है, उससे उनके पिता का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है। बेटे के दोहरे शतक पर वो बेहद खुश हैं। यशस्वी के पिता भूपेन्द्र जायसवाल ने कहा- 

Advertisement

पूरा भदोही जिला खुश है। छोटा शहर या बड़ा शहर मायने नहीं रखता, अगर कोई मेहनत करे तो हर काम में सफल हो सकता है। इंसान अगर शिद्दत से मेहनत करे तो हर चीज में सफलता हासिल करता है। उम्मीद है कि वो आने वाले समय में ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करे और तिहरा शतक भी मारे।

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का ये पहला दोहरा शतक है। इससे पहले वो 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। वो पिछले कुछ समय से बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- यशस्वी ने ठोका दोहरा शतक तो भदोही में मना वर्ल्ड कप जीत जैसा जश्न, परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 3 February 2024 at 17:37 IST