अपडेटेड 10 October 2025 at 14:51 IST
यशस्वी जायसवाल का क्या कहना... 23 की उम्र में 7 शतक ठोक मचाई सनसनी, निशाने पर सचिन-ब्रैडमैन का महारिकॉर्ड
Yashasvi Jaiswal: वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली। शुरुआत से ही वो विरोधी गेंदबाजों पर हावी दिखे और अपने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
- खेल समाचार
- 2 min read

Show Quick Read
Yashasvi Jaiswal Test Hundred: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़कर सनसनी मचा दी। महज 23 साल की उम्र में यशस्वी ने वो कारनामा कर दिखाया है, जो बड़े-बड़े दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर सके। आलम ये है कि अब उनके निशाने पर सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन का बड़ा रिकॉर्ड है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में चल रहे टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली। शुरुआत से ही वो विरोधी गेंदबाजों पर हावी दिखे और अपने टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। यशस्वी जायसवाल पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में 24 साल की उम्र से पहले 7 शतक ठोकने वाले दूसरे भारतीय बने हैं।
यशस्वी जायसवाल बनाएंगे महारिकॉर्ड?
यशस्वी जायसवाल 28 दिसंबर 2025 को 24 साल के हो जाएंगे। उससे पहले उनके पास सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन के महारिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। हालांकि ये आसान बिल्कुल नहीं। 24 साल की उम्र से पहले डॉन ब्रैडमैन ने सबसे ज्यादा 12 और और सचिन तेंदुलकर ने 11 टेस्ट शतक ठोके थे। देखना दिलचस्प होगा कि 28 दिसंबर से पहले यशस्वी इस फॉर्मेट में और कितने शतक लगाते हैं। उनके लिए ये बड़ा चैलेंज इसलिए भी है क्योंकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे।
23 साल की उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
12 - डॉन ब्रैडमैन
11 - सचिन तेंदुलकर
9 - गैरी सोबर्स
7 - एलेस्टेयर कुक
7 - जावेद मियांदाद
7 - ग्रीम स्मिथ
7 - केन विलियमसन
7 - यशस्वी जायसवाल
Advertisement
28 दिसंबर से पहले करना होगा बड़ा कारनामा
यशस्वी जायसवाल को अगर सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलना है तो उन्हें ये रिकॉर्ड 28 दिसंबर से पहले तोड़ना होगा। इस दौरान उनके पास 5 बार बैटिंग करने का मौका मिल सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में भी अगर बैटिंग मिली तो यशस्वी 100 का आंकड़ा क्रॉस करना चाहेंगे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 28 दिसंबर से पहले दो टेस्ट खेलेगी।
इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार से फंस गई टीम इंडिया, अब सेमीफाइनल में कैसे मिलेगी जगह? समझें पूरा समीकरण
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 14:51 IST