अपडेटेड 6 October 2025 at 09:37 IST

कोहली-गंभीर की तरह मैदान पर भिड़ गए 2 भारतीय खिलाड़ी, ईरानी कप में जमकर हुआ बवाल, हाथापाई की नौबत; VIDEO वायरल

Yash Thakur and Yash Dhull Fight: ईरानी कप 2025 के आखिरी दिन मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर और रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज यश धुल के बीच मारपीट की नौबत आ गई। नागपुर में खेले गए मैच में रणजी चैंपियन विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Follow : Google News Icon  
yash dhull and yash thakur fight in irani cup 2025 fans remember virat kohli gautam gambhir incident
यश धुल और यश ठाकुर के बीच जोरदार बहस | Image: X

Yash Thakur and Yash Dhull Fight: ईरानी कप 2025 के आखिरी दिन मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर और रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज यश धुल के बीच मारपीट की नौबत आ गई। नागपुर में खेले गए मैच में रणजी चैंपियन विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।

रविवार को ईरानी कप 2025 का आखिरी दिन था। दोनों टीमें जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही थी। रेस्ट ऑफ इंडिया के सामने 361 रनों का लक्ष्य था। हालांकि, उन्होंने लगातार विकेट खो दिए और मैच पर विदर्भ ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज यश धुल ने मोर्चा संभाला और मानव सुधार के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा और जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा।

यश धुल और यश ठाकुर के बीच जोरदार बहस

यश धुल शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे थे और विदर्भ के गेंदबाजों पर दबाव था। धुल 116 गेंदों पर 92 रन बनाकर खेल रहे थे, जब  63वें ओवर की पहली गेंद पर ठाकुर ने शॉर्ट गेंद फेंकी और रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज ने पुल शॉट मारा लेकिन वो कैच आउट हो गए। विकेट लेने के बाद यश ठाकुर अपना आपा खो बैठे और उन्होंने जोशीले अंदाज में जश्न मनाया।

जश्न मनाने के दौरान यश ठाकुर ने यश धुल को कुछ कहा जिससे रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज ने भी अपना आपा खो दिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे की तरफ तेजी से बढ़े और ऐसा लगा कि दोनों के बीच कहीं हाथापाई ना हो जाए। लड़ाई को शांत करने के लिए अंपायर को बीच में आना पड़ा और वो गेंदबाज को दूर ले गए। इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देखकर फैंस को विराट कोहली और गौतम गंभीर की फाइट याद आ गई।

Advertisement

फैंस को आई कोहली-गंभीर की याद

ये पहली बार नहीं है जब दो भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से खेलने के दौरान आपस में भिड़े हैं। आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और RCB के विराट कोहली के बीच भी मैदान पर काफी गर्मागर्मी दिखी थी। कोहली का विकेट मिलने के बाद गंभीर उनसे कुछ कहते दिखे थे जिससे आरसीबी के स्टार भी उनकी तरफ तेजी से बढ़े थे। ऐसा लगा था कि दोनों कहीं हाथापाई ना कर लें लेकिन KKR के सीनियर खिलाड़ी रजत भाटिया ने दोनों को शांत किया था।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन ने मारी वाइल्ड एंट्री, देखें मालती की 7 ग्लैमरस PHOTOS

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 09:37 IST