अपडेटेड 12 December 2025 at 18:41 IST
WTC Points Table: टीम इंडिया की WTC में हालत पतली, अब पाकिस्तान से भी नीचे, कर पाएगी वापसी? देखें पूरी LIST
WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है। भारत पाकिस्तान से नीचे चला गया हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। न्यूजीलैंड को भी फायदा हुआ है।
- खेल समाचार
- 2 min read

WTC Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में बड़ा उलटफेर हुआ है। हाल में ही हुई भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना पड़ा था। वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हरा दिया है, जिसके बाद (WTC) की अंकतालिका में बड़ा उलटफेर हुआ। ICC द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत, पाकिस्तान से नीचे चला गया है, तो वहीं न्यूजीलैंड के अंकों में भी सुधार हुआ है। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है।
भारत से आगे पाकिस्तान
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को जैसे ही हराया, वैसे ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में 6वें स्थान पर खिसक गई। भारत के नीचे आते ही पाकिस्तान अंक तालिका में आगे निकल गया और 5वें स्थान पर पहुंच गया। टीम इंडिया की बात की जाए तो 9 टेस्ट मैचों में 4 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है।
भारत की जीत का प्रतिशत 48.15
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका के अनुसार भारत की जीत का प्रतिशत 48.15 है, तो वहीं पाकिस्तान 50.OO प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गया है। हालांकि, पाकिस्तान 2 टेस्ट मैच खेला है और एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया 60 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं 36 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका और 16 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड बना हुआ है। इसके अलावा, इंग्लैंड 26 अंकों के साथ भारत के नीचे 7वें स्थान पर मौजूद है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 12 December 2025 at 17:50 IST