अपडेटेड 1 February 2025 at 19:53 IST

BIG BREAKING: क्रिकेट जगत से जुड़ी बड़ी खबर, इमोशनल पोस्‍ट शेयर कर ऋद्धिमान साहा ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी राउंड में खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया।

Follow : Google News Icon  
Wriddhiman Saha retires from all forms of cricket
Wriddhiman Saha retires from all forms of cricket | Image: Instagram

Wriddhiman Saha Retires From All Forms Of Cricket: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी के ग्रुप चरण के आखिरी राउंड में खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है। उन्होंने अपना आखिरी मैच बंगाल और पंजाब की टीमों के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान खेला। इसी के साथ ऋद्धिमान साहा का 18 साल लंबा करियर खत्म हो गया। बता दें, ऋद्धिमान साहा ने पिछले साल ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि ये रणजी सीजन उनका आखिरी होगा। उन्हें पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन बंगाल के अपने साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला।

ऋद्धिमान साहा के प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। वहीं, उन्होंने भारत के लिए 2010 से 2021 तक इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेला। वह इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब डोमेस्टिक क्रिकेट को भी अलविदा कर दिया है। बंगाल की टीम ने इस मैच में पंजाब को पारी और 13 रनों से हराया और ऋद्धिमान साहा को जीत के साथ विदाई दी। लेकिन ऋद्धिमान साहा बतौर बल्लेबाज फ्लॉप रहे! वह इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके। 

शेयर किया इमोशनल पोस्‍ट

ऋद्धिमान साहा ने अपने रिटायरमेंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू किए 28 साल हो गए हैं (1997 से)। पिछले 28 सालों से अपने देश, राज्य, जिले, क्लबों, विश्वविद्यालय, कॉलेज, स्कूल का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ा सम्मान रहा है। अब, मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरे पास है वह सब क्रिकेट के कारण ही है। उतार-चढ़ाव से भरी एक अद्भुत यात्रा, कुछ यादगार पुरस्कार, कुछ सुखद पलों ने मुझे उत्तरोत्तर इंसान बना दिया। सभी चीजें अंततः समाप्त होनी चाहिए, इसी कारण से मैंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं अपनी बाकी जिंदगी अपने परिवार और दोस्तों के साथ बिताऊंगा।’

Advertisement

शमी ने ऋद्दिमान साहा को दिया फेयरवेल

मोहम्मद शमी ने बंगाल के अपने साथी क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा के लिए सोशल मीडिया पर एक भावुक मेसेज साझा किया। इसमें उन्होंने साहा को लेकर कहा कि उनकी लेगेसी आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी। साथ ही उन्होंने साथ में बिताए यादगार पलों का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, "आज हम भारतीय क्रिकेट के सच्चे दिग्गज रिद्धिमान साहा को विदाई दे रहे हैं। उनके शानदार ग्लव वर्क और मैदान के अंदर और बाहर अनगिनत यादगार पलों ने एक अमिट छाप छोड़ी है। रणजी ट्रॉफी से लेकर राष्ट्रीय टीम तक, उनके समर्पण और जुनून ने हम सभी को प्रेरित किया है। आपके अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं, रिद्धिमान। आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी"

Advertisement

इसे भी पढ़ें- कोहली-रोहित के बाद सूर्या को भी लगी नजर, नहीं दिखा रहे बल्ले से चमक

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 19:29 IST