sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 21:01 IST, February 3rd 2025

WPL ने महिला क्रिकेट को लेकर रवैया बदला, अन्य खेलों में भी ऐसी सफलता की उम्मीद: स्मृति मंधाना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट को लेकर ‘रवैया’ बदलने का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य खेलों में भी इस तरह की सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Smriti Mandhana
Smriti Mandhana | Image: Instagram

Womens Premier League: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट को लेकर ‘रवैया’ बदलने का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अन्य खेलों में भी इस तरह की सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी।

मंधाना की टीम ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल का खिताब जीता था। यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट में टीम का पहला खिताब था। बायें हाथ की इस सलामी बल्लेबाज ने यहां ‘स्पोर्ट्स फॉरवर्ड नेशन’ की रिपोर्ट के जारी करने के मौके पर कहा, ‘‘ हम डब्ल्यूपीएल से पहले भी बिग बैश जैसी लीग में खेलते थे। हर कोई हमसे पूछता था कि हमारी अपनी लीग कब होगी और डब्ल्यूपीएल की शुरुआत ने महिला क्रिकेट को लेकर लोगों के रवैये को बदल दिया।’’

मंधाना की टीम 14 फरवरी से शुरू हो रहे डब्ल्यूपीएल के तीसरे सत्र में खिताब का बचाव करने उतरेगी। bउन्होंने कहा, ‘‘ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने पुरुष क्रिकेट को बहुत बढ़ावा दिया है। वह शानदार है और महिला क्रिकेट के लिए डब्ल्यूपीएल ऐसा ही कर सकता है। दूसरे खेलों से भी ऐसी (डब्ल्यूपीएल) कहानियों का सामने आना प्रेरणादायक होगा।’’

ये भी पढ़ें- 'काश मैं भी आपकी तरह होती...', अन्नया पांडे ने यशस्वी जायसवाल के सामने बोली दिल की बात, VIDEO मचा रहा बवाल

अपडेटेड 21:01 IST, February 3rd 2025