अपडेटेड 15 February 2025 at 21:20 IST

WPL 2025: चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह स्नेह राणा आरसीबी टीम में

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के बाकी मैचों के लिये चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया है । आरसीबी के लिये 15 मैचों में 19 विकेट ले चुकी श्रेयांका चोट के कारण तीसरे सत्र से बाहर है ।

Follow : Google News Icon  
Sneh Rana
Sneh Rana | Image: X

Women's Premier League: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के बाकी मैचों के लिये चोटिल श्रेयांका पाटिल की जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया है। आरसीबी के लिये 15 मैचों में 19 विकेट ले चुकी श्रेयांका चोट के कारण तीसरे सत्र से बाहर है ।

वह वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल घरेलू श्रृंखला नहीं खेल सकी थी । तीस वर्ष की आफ स्पिन हरफनमौला राणा पहले गुजरात जाइंट्स के लिये खेल चुकी हैं । वह 30 लाख रूपये की कीमत पर आरसीबी से जुड़ी । गत चैम्पियन आरसीबी ने पहले मैच में शुक्रवार को गुजरात जाइंट्स को छह विकेट से हराया था ।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: मुंबई एयरपोर्ट पर न तो रितिका दिखीं न ही अनुष्का, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 21:20 IST