अपडेटेड 19 February 2025 at 21:44 IST
WPL 2025: नवगिरे के अर्धशतक से यूपी वारियर्स के सात विकेट पर 166 रन
किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को सात विकेट पर 166 रन बनाये ।
- खेल समाचार
- 1 min read

किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को सात विकेट पर 166 रन बनाये ।
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई यूपी टीम के लिये नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाये जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली । दोनों ने 5 . 5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को शानदार शुरूआत दी ।
यूपी ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के भीतर गंवा दिये। श्वेता सहरावत (33 गेंद में 37 रन ) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिये 36 रन जोड़े । हैरिस ने तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी की गेंद पर मिडआफ में शेफाली वर्मा को सीधे कैच थमाया ।
Advertisement
आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये । दिल्ली के लिये अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये ।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 21:44 IST