अपडेटेड 14 August 2023 at 13:00 IST
World Cup से पहले ही पाकिस्तान ने किया सरेंडर! स्टार पाक खिलाड़ी ने कहा- 'भारत में तो हमें...'
भारत पाकिस्तान का जब भी मैच होता है तो सभी क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर होती है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में अब दो महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में सारी टीमें वर्ल्ड कप के लिए कमर तोड़ मेहनत कर रही हैं।
जब-जब भारत पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला होता है तो सभी क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर होती है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने अपने सबसे बड़े डर का खुलासा किया है।
खबर से जुड़ी तीन अहम बातें:
- वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
- धमाकेदार मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लगा डर
- पाक स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने बताया सबसे बड़ा डर
वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा। पहले ये मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था लेकिन आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत खास होने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम लंबे समय बाद भारत का दौरा करेगी। इस मैच से पहले पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खाना का बड़ा बयान सामने आया है।
भारत में तो हमें सपोर्ट नहीं मिलेगा: शादाब खान
पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए कहा है कि, 'पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप खेलना गर्व की बात होगी। मुझे लगता है कि कई खिलाड़ी होंगे जो पहली बार भारत जा रहे होंगे। अभी टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन हम उस (एशिया कप) हिसाब से देख सकते हैं। काफी चीजें बदल भी सकती हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम में जितने भी प्लेयर रिप्लेस किए हैं वो भारत में नहीं खेले हैं। मगर निश्चित तौर पर हमें पता है कि भारत में हमें दर्शकों का सपोर्ट नहीं मिलेगा। उस लिहाज से हमें मेंटली बहुत स्ट्रॉन्ग होना पड़ेगा। हमारे पास जितने प्लेयर हैं, वो मेंटली स्ट्रॉन्ग हैं, तो यह टूर्नामेंट शानदार होने वाला है।'
Advertisement
शादाब ने आगे कहा कि उनके खिलाड़ी मानसिक तौर पर मजबूत हैं और इसलिए उनको उम्मीद है कि टीम का टूर्नामेंट अच्छा जाएगा। अगर टीम वर्ल्ड कप जीत जाती है तो ये सोने पर सुहागा जैसी बात होगी। शादाब ने कहा कि वर्ल्ड कप में हर टीम जीतने आती है लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करती है वो काफी अहम है क्योंकि उन्हें हर टीम के खिलाफ खेलना है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप का मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप में आमने-सामने होंगी।
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 शेड्यूल
- 6 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड, हैदराबाद
- 10 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, हैदराबाद
- 14 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम भारत, अहमदाबाद
- 20 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
- 23 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
- 27 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, चेन्नई
- 31 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
- 4 नवंबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
- 11 नवंबर: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार, फिर क्यों इतना खुश हैं भारतीय फैंस? VIDEO देख सब समझ आ जाएगा
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 14 August 2023 at 13:00 IST