अपडेटेड 6 October 2024 at 22:30 IST

भारत की 'सुपरवुमन' ऋचा घोष ने पकड़ा अद्भुत कैच, पाकिस्तान के होश उड़े, चीते की रफ्तार से पकड़ी गेंद

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर फैंस की आंखे फटी की फटी रह गईं।

Follow : Google News Icon  
Richa Ghosh Catch
Richa Ghosh Catch | Image: X and ICC

Richa Ghosh Catch: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की विकेटकीपर ऋचा घोष ने एक ऐसा कैच लपका जिसे देखकर फैंस की आंखे फटी की फटी रह गईं। ऋचा ने विकेट के पीछे चीते सी फुर्ती दिखाते हुए पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना को पवेलियन रवाना कर दिया।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में टारगेट अचीव कर लिया और पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई।

ऋचा घोष का शानदार कैच

इस मुकाबले में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना तेजी से रन बना रही थीं। उन्होंने आशा शोभना के ओवर में लगातार दो चौके जड़कर टीम इंडिया के फैंस को थोड़ी परेशानी में डाल दिया था। 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर आशा सोभना ने ऑफ स्टंप पर फ्लाइटेड गेंद फेंकी।

पाकिस्तान की फातिमा सना आशा शोभना की ये गेंद समझ नहीं पाईं और गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगते हुए पीछे की तरफ निकल गई। विकेट के पीछे एकदम मुस्तैद खड़ीं ऋचा घोष ने अपनी बाईं तरफ तेजी से डाइव लगाते हुए बेहतरीन कैच लपका। ऋचा ने ये कैच मात्र 0.44 सेकंड में पूरा किया यानी पूरा एक सेकंड भी समय नहीं लिया। उनके इस शानदार कैच की वजह से पाकिस्तान की फातिमा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 13 रन बनाकर चलती बनीं।

Advertisement

मैच का हाल

पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उनका ये फैसला उन पर भारी पड़ गया। भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की टीम बुरी तरह से पिट गई। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका ही नहीं दिया। यही कारण है कि पाकिस्तानी टीम 20 ओवर के खेल में 8 विकेट गंवाकर जैसे-तैसे 105 रन बना सकी। इस तरह टीम इंडिया मैच में जीत के लिए 106 रन का टारगेट मिला।

पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन निदा डार (28 रन) ने बनाए। इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से अरुंधती रेड्डी के खाते में तीन विकेट आए। इसके अलावा श्रेयंका पाटिल ने दो विकेट लिए जबकि रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और आशा शोभना ने भी एक-एक विकेट लिए।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: हार्दिक पांड्या ने सिक्स जड़कर दिलाई टीम इंडिया को जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया | Republic Bharat

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 6 October 2024 at 22:30 IST