अपडेटेड 5 October 2024 at 16:03 IST
महिला वर्ल्ड कप में दर्दनाक हादसा, गेंदबाज के मुंह पर लगा करारा शॉट, एक गेंद में खेल खत्म; VIDEO
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी जैदा जेम्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान मुंह पर काफी तेज चोट लग गई। जैदा को फिजियो ने अनफिट करार दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Zaida James Injured: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की महिला टीमें आमने-सामने रहीं। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। ये मैच एक वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है और वो वजह है वेस्टइंडीज की गेंदबाज जैदा जेम्स के साथ हुआ हादसा।
वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाड़ी जैदा जेम्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गेंदबाजी के दौरान मुंह पर काफी तेज चोट लग गई। बॉलिंग करते हुए वे सामने आ रहे शॉट को रोकने को कोशिश करती है तभी गेंद सीधा उनकते मुंह पर जाकर लगती है। ये चोट उन्हें चेहरे के निचले हिस्से जबड़े से जा टकराई।
वेस्टइंडीज महिला टीम की खिलाड़ी बुरी तरह से हुई चोटिल
जैदा दर्द से कराहने लगी और उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाया गया। वेस्टइंडीज की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाए। इस आसान टारगेट को साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने 17.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम को हार के साथ साथी खिलाड़ी की चोट भी मिली।
कैसे लगी जैदा जेम्स को गेंद?
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर गेंदबाज जैदा जेम्स को दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया। इस दौरान उन्होंने टॉस-अप डिलीवरी की जिसपर साउथ अफ्रीकी की लॉरा वोल्वार्ड्ट ने स्ट्रेट ड्राइव मारना चाहा। लेकिन तभी सामने जैदा जेम्स सामने से आते इस जोरदार शॉट को रोकने में नाकाम रही। जिससे वो गेंद सीधे उनके चेहरे पर आकर लगी और उनके चेहरे का निचला हिस्से के जबड़े से टकराई। जैसे ही गेंद जैदा के जबड़े से टकराई उनके पास खड़ी साथी खिलाड़ी दौड़कर उनके पास आई और फिजियो भी आए।
Advertisement
फिजियो ने अनफिट करार दिया
पहले तो उनका बायां जबड़ा सूजा हुआ लग रहा था और उसका चेकअप किया गया। फिजियो ने जैदा को मैच खेलने के लिए अनफिट करार दिया। इसके बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया। वह दर्द में मैदान से बाहर चली गई और फिर खेलने के लिए वापस नहीं आईं।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: भारत को टीम संयोजन की खामियां दूर करके पाकिस्तान से भिड़ना होगा | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 5 October 2024 at 16:03 IST