Published 22:48 IST, September 3rd 2024
महिला DPL: उपासना यादव के अर्धशतक से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को हराया
महिला दिल्ली प्रीमियर लीग T20 टूर्नामेंट में मंगलवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को हरा दिया। मैच में उपासना यादव ने अर्धशतक जड़ा।
Delhi Premier League 2024: उपासना यादव के अर्धशतक से नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने मंगलवार को यहां महिला दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में सेंट्रल दिल्ली क्वीन्स को 53 रन से हरा दिया।
उपासना ने 62 गेंद में 73 रन की पारी खेली। आयुषी सोनी ने भी नाबाद 38 रन की पारी खेली जिससे स्ट्राइकर्स ने चार विकेट पर 134 रन बनाए।
इसके जवाब में नजमा सुल्ताना (14 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सेंट्रल दिल्ली की टीम सात विकेट पर 82 रन ही बना सकी।
स्ट्राइकर्स के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वीन्स की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाजों लक्ष्मी यादव (20 गेंद में 12 रन) और नेहा छिल्लर (26 गेंद में 12 रन) ने काफी धीमी बल्लेबाजी की।
शिवी शर्मा (34 गेंद में नाबाद 34) और पारुनिकी सिसोदिया (37 गेंद में 16 रन) भी रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहीं।
ये भी पढ़ें- 'तुम्हे आता ही नहीं है', बांग्लादेश से हार पर PAK खिलाड़ी ने ही पाकिस्तान टीम की उतार दी पैंट; VIDEO
Updated 22:48 IST, September 3rd 2024