अपडेटेड 24 July 2024 at 19:55 IST
रोटी-बेटी का रिश्ता...नेपाल की बेटियों ने मैच हारा, स्मृति मंधाना को तोहफा देकर जीत लिया भारत का दिल
नेपाल की महिला खिलाड़ी भले भारतीय टीम से हार गईं लेकिन मैच के बाद नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने करोड़ों भारतवासियों का दिल जीत लिया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Women Asia Cup: महिला एशिया कप के 10वें मुकाबले में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
नेपाल की महिला खिलाड़ी भले भारतीय टीम से हार गईं लेकिन मैच के बाद नेपाल टीम की कप्तान इंदु बर्मा ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने करोड़ों भारतवासियों का दिल जीत लिया। आखिर ऐसा क्या किया नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने?
इंदु बर्मा ने किया कुछ ऐसा…
नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर किन्हीं कारणों की वजह से कप्तानी नहीं कर पाई। उनकी जगह भारत की कमान उपकप्तान स्मृति मंधाना ने संभाली। भारतीय टीम ने नेपाल के खिलाफ 82 रनों की शानदार जीत हासिल की। मैच के बाद स्मृति मंधाना और विपक्षी कप्तान इंदु बर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में इंदु, मंधाना को एक गिफ्ट देती हुई नजर आ रही हैं। यह खास गिफ्ट कोई मूर्ति नजर आ रही है। विपक्षी कप्तान से गिफ्ट पाकर मंधाना भी खाफी खुश नजर आईं।
क्या रहा मुकाबले का हाल?
बात करें मुकाबले की तो भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किय। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से दयालन हेमलता ने 42 गेंदों पर 47 रन बनाए। उसके बाद शेफाली वर्मा ने 48 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली। एस सजना ने 10, जेमिमा रोड्रिग्स 28 और ऋचा घोष 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। सीता राणा मगर ने 2 और कबिता जोशी ने 1 विकेट चटकाया।
Advertisement
वहीं बात करें नेपाल की पारी की तो 179 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती चली गई। समझाना खड़का ने 7 गेंदों पर 7 रन बनाए। उनके अलावा कबिता कुंवर ने 6, कप्तान इंदु बर्मा ने 14 रन, सीता राणा मगर ने 18, रूबीना छेत्री ने 15, कबिता जोशी ने 0, पूजा महतो ने 2 रन, डॉली भट्टा ने 5 और काजल श्रेष्ठ ने 7 गेंदों पर 3 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को 2-2 सफलताएं मिलीं। साथ ही रेणुका सिंह ठाकुर ने 1 शिकार किया।
ये भी पढ़ें- रोहित ब्रिगेड की राह पर हरमनप्रीत सेना, नेपाल को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, एशिया फतह से 2 कदम दूर | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 19:55 IST