अपडेटेड 12 July 2025 at 11:17 IST

Wimbledon 2025: टूट गया जोकोविच का सपना, विंबलडन से बाहर होने के बाद छलका दर्द, रिटायरमेंट पर बोल दी बड़ी बात

Wimbledon 2025: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर ने उन्हें सीधे सेटों में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जोकोविच का ओपन इरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार अधूरा रह गया।

Follow : Google News Icon  
Wimbledon 2025 novak Djokovic dream shattered as he lost to jannik sinner in semifinal gives update on retirement
टूट गया जोकोविच का सपना, विंबलडन से बाहर होने के बाद छलका दर्द, रिटायरमेंट पर बोल दी बड़ी बात | Image: AP

Wimbledon 2025: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी जैनिक सिनर ने उन्हें सीधे सेटों में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। जोकोविच का ओपन इरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार अधूरा रह गया। विंबलडन 2025 से सफर समाप्त होने के बाद नोवाक जोकोविच बिल्कुलखुश नहीं दिखे और उनके चेहरे पर दुख साफ तौर से जाहिर हो रही थी।

बड़ा सवाल ये भी है कि क्या 38 वर्षीय स्टार खिलाड़ी जोकोविच अगली बार विंबलडन खेलेंगे या नहीं? जैनिक सिनर से हारने के बाद उन्होंने अपनी रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। बता दें कि विंबलडन 2025 से जोकोविच का सफर समाप्त हो गया वहीं दूसरी तरफ पिछले दो बार के चैंपियन कार्लोस अल्कराज ने अमेरिका के ट्रेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली।

सपना टूटने के बाद क्या बोले नोवाक जोकोविच?

नोवाक जोकोविच के करोड़ों फैंस के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि उनके पसंदीदा खिलाड़ी फिलहाल टेनिस से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत कर इस बात का खुलासा किया।

नोवाक जोकोविच ने कहा, ''मैं आज अपना विंबलडन करियर खत्म करने की योजना नहीं बना रहा हूं। मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा, कमसे कम एक बार  तो और। मैं अपनी चोट के बारे में विस्तार से बात नहीं करना चाहता और सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बारे में बताना चाहता हूं। मुझे इस बात की निराशा जरूर है कि मैं उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया जितना मैंने सोचा था या उम्मीद की थी।"

Advertisement

जब एक पत्रकार ने जोकोविच से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि बड़े टूर्नामेंट में उनकी किस्मत खराब रही है क्योंकि वो बार-बार चोटिल होते रहे हैं तो स्टार खिलाड़ी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि यह बदकिस्मती है। यह बस उम्र है - शरीर की टूट-फूट। मैं जितना भी इसका ध्यान रख रहा हूं, लेकिन सच्चाई यही है कि उम्र के कारण मेरे गेम पर असर हुई है। मेरे लिए इसे स्वीकार करना मुश्किल है, क्योंकि मुझे लगता है कि जब मैं तरोताजा होता हूं, जब मैं फिट होता हूं, तब भी मैं बहुत अच्छा टेनिस खेल सकता हूं। मैंने इस साल यह साबित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जसप्रीत बुमराह, 'वाइफ' का आ गया फोन, फिर जो किया वो VIRAL है

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 July 2025 at 11:17 IST