अपडेटेड 18 October 2025 at 14:55 IST
IND vs AUS Weather: रोहित-कोहली को देखने के लिए फैंस बेताब, कहीं बारिश ना कर दे मजा खराब; पर्थ में कैसा रहेगा मौसम?
IND vs AUS 1st ODI Weather Forecast: 19 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया के दो बड़े धुरंधर विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद ब्लू जर्सी में दिखने वाले हैं। आखिरी बार दोनों मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के लिए खेले थे। इन 7 महीनों में बहुत कुछ बदल गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND vs AUS 1st ODI Weather Forecast: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। रविवार, 19 अक्टूबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। टीम इंडिया के दो बड़े धुरंधर विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद ब्लू जर्सी में दिखने वाले हैं। आखिरी बार दोनों मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के लिए खेले थे। इन 7 महीनों में बहुत कुछ बदल गया।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली। अब दोनों सिर्फ एकदिवसीय फॉर्मेट में खेलते दिखेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित से कप्तानी भी छीन ली गई और अब शुभमन गिल ODI में भारत का नेतृत्व करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि कहीं RO-KO की वापसी मैच के दिन पर्थ में मौसम का हाल कैसा रहेगा।
IND vs AUS: पर्थ में कैसा रहेगा मौसम?
विराट-रोहित की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए थोड़ी चिंता की खबर ये है कि मैच की पूर्व संध्या पर बारिश की संभावना है। वहीं, 19 अक्टूबर को भी पर्थ के आसमान में बादल छाए रहेंगे और थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है, जिससे खेल रोका जा सकता है। फैंस उम्मीद करेंगे कि रविवार को पर्थ के आसमान में सूरज और मैदान पर रोहित-कोहली की जोड़ी चमके।
रोहित-कोहली के लिए सफर नहीं आसान
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए एक से बढ़कर एक मैच विनिंग पारियां खेली हैं। दोनों की काबिलियत पर किसी को शक नहीं होनी चाहिए, लेकिन वे उम्र के उस पड़ाव पर हैं, जहां 3-4 मैचों में फेल होने से बहुत कुछ बदल सकता है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और गौतम गंभीर ने पहले ही कह दिया है कि वर्ल्ड कप 2027 अभी बहुत दूर है और कोहली-रोहित उस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे या नहीं, इसपर मुहर अभी नहीं लगा सकते। ऐसे में RO-KO ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रनों की बरसात कर ये बताना चाहेंगे कि शेर भले ही बूढ़ा हो रहा है, लेकिन शिकार करना नहीं भूला है।
Advertisement
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
भारत की टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 October 2025 at 14:55 IST