अपडेटेड 17 December 2021 at 11:49 IST

अश्विन तोड़ पाएंगे मुरलीधरन के '800 टेस्ट विकेट' का रिकॉर्ड? भारतीय ऑफ स्पिनर ने खुद दिया इसका जवाब

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के 800 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भारतीय प्रीमियम ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Follow : Google News Icon  
PC: PTI/ Twittter/ @Rameshlaus
PC: PTI/ Twittter/ @Rameshlaus | Image: self

श्रीलंका के लेजेंडरी स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) के 800 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भारतीय प्रीमियम ऑफ स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इससे पहले एक इंटरव्यू में मुरलीधरन ने कहा था कि अगर कोई है जो टेस्ट क्रिकेट में उनके 800 विकेट के रिकॉर्ड को पार कर सकता है, तो वह आर अश्विन हैं।

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने नए सेगमेंट '40 शेड्स ऑफ ऐश' पर बोलते हुए कहा, "सबसे पहले, मैं इस तरह के बयान के लिए मुरली अन्ना (मुथैया मुरलीधरन) को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने मुझसे भी कई बार इसका जिक्र किया है। एक बार जब मैं चोटिल हुआ था तो उन्होंने मुझे फोन किया और कहा सुनो, मुझे भी ऐसी ही चोट लगी थी, इसलिए अपना ख्याल रखना।''

मुरलीधरन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे आर अश्विन?

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा कि हमारे बीच हमेशा से अच्छा जुड़ाव रहा है। वो वास्तव में एक अच्छे इंसान हैं। तो अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं वाकई में शुक्रगुजार हूं, लेकिन 800 का लक्ष्य पहुंच से बहुत दूर है। मुझे पता है कि आप सभी को यह आशा है कि मैं उस मुकाम तक पहुंच जाऊं, लेकिन यह बहुत दूर है। मैं समय प्रेजेंट में रहना चाहता हूं।

आर अश्विन से यह भी पूछा गया कि शानदार फॉर्म में होने के बावजूद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद उन्होंने खुद को कैसे प्रेरित रखा। इसका जवाब देते हुए आर अश्विन ने कहा कि ड्रॉप होना प्रेरणा का एक बिंदु है, इसलिए यदि आपको ड्रॉप किया जाता है, तो आपको स्पष्ट रूप से कड़ी मेहनत करनी होगी और टीम में जल्दी से अपनी जगह हासिल करनी होगी। इसके अलावा अगर आपको ड्रॉप कर दिया जाता है तो आप इससे कुछ सीख सकते हैं, हो सकता है कि कुछ ऐसा हो जिसमें आपकी कमी हो या आपसे अच्छा कोई और खिलाड़ी पर्फॉर्म कर रहा हो। 

यह भी पढ़ें - विराट-BCCI विवाद में पार्थ जिंदल ने किया सौरव गांगुली का समर्थन; कहा- 'दादा के खिलाफ कुछ कहने से पहले...'

Advertisement

आर अश्विन वर्तमान में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, जो 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। तमिलनाडु के स्पिनर ने हाल ही में हरभजन सिंह (417 टेस्ट विकेट) को भी पीछे छोड़ दिया और वर्तमान में 427 विकेट के साथ भारतीय टेस्ट विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर है।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 December 2021 at 11:49 IST