अपडेटेड 22 March 2024 at 11:31 IST
बल्लेबाज नहीं बवाल है! RCB के पास है ऐसा खिलाड़ी, जिसने 41 गेंदों पर ठोका तूफानी शतक; मिलेगा मौका?
RCB vs CSK: Will Jacks को RCB ने IPL 2023 के ऑक्शन में 3.2 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले वो चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा।
- खेल समाचार
- 3 min read

RCB vs CSK IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज ही शानदार होने वाला है। ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट फैंस का जोश हाई है। वैसे तो दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है, लेकिन RCB के स्क्वॉड में एक ऐसा बल्लेबाज है जो IPL 2024 में आरसीबी के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) की, जिन्होंने हाल ही में तूफानी शतक जड़कर महफिल लूट ली थी।
विल जैक्स (Will Jacks) को RCB ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 3.2 करोड़ में खरीदा था। हालांकि, टूर्नामेंट से पहले वो चोटिल हो गए और उन्हें बाहर होना पड़ा। दुनियाभर के टी20 लीग में धमाल मचा चुके विल जैक्स अभी तक आईपीएल में डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इस सीजन उन्हें RCB की तरफ से जलवा दिखाने का मौका मिलेगा।
41 गेंदों पर जड़ा था तूफानी शतक
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज विल जैक्स (Will Jacks) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका में खेले गए SA T20 लीग में बल्ले से तहलका मचाया था। दाएं हाथ के ओपनर ने
प्रिटोरिया कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए तूफानी शतक जड़ा था। जैक्स ने डरबन जायंट्स के खिलाफ मैच में 41 गेंदों पर शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। इसके साथ ही वो किसी टी20 मैच में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे इंग्लैंड के बल्लेबाज बने थे। बता दें कि टी20 में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में RCB की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी थी।
Will Jacks को प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह?
आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई में RCB का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पिछले 16 सालों से आरसीबी यहां CSK के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीती है। ऐसे में बेंगलुरू की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में विल जैक्स को मौका देने के बारे में सोच सकती है। हालांकि, ये आसान नहीं होगा क्योंकि प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं और RCB में फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन पहले से मौजूद हैं। वहीं चौथे विकल्प के तौर पर वो किसी विदेशी गेंदबाज पर दांव लगाना चाहेंगे।
Advertisement
IPL 2024 के लिए RCB की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 March 2024 at 10:54 IST