अपडेटेड 7 November 2021 at 14:38 IST
अगर शरीर ने साथ दिया तो अगले कुछ वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा: ब्रावो
वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने शनिवार को कहा कि अगर उनके शरीर ने साथ दिया तो वह कुछ और वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने चाहते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेस्टइंडीज के हरफनमौला ड्वेन ब्रावो ने शनिवार को कहा कि अगर उनके शरीर ने साथ दिया तो वह कुछ और वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने चाहते हैं।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।
उन्होंने पहले भी संन्यास लिया था लेकिन गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को फिर से खिताब दिलाने के लिए 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। वेस्टइंडीज का अभियान हालांकि सुपर 12 चरण के पांच मैचों सिर्फ एक जीत के साथ खत्म हुआ।
ऑस्ट्रेलिया से आठ विकेट से मैच गंवाने के बाद संवाददाता सम्मेलन में ब्रावो ने कहा, ‘‘ जब तक मेरा शरीर मुझे अनुमति देगा, मैं कुछ और वर्षों तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा।’’
Advertisement
वेस्टइंडीज के लिए 18 साल तक खेलने वाले ब्रावो ने कहा, ‘‘ मेरा उद्देश्य कुछ साल पहले ही संन्यास लेना था, लेकिन अध्यक्ष पद (वेस्टइंडीज क्रिकेट) और नेतृत्व परिवर्तन के बाद मेरा मन बदल गया। मैं शारीरिक रूप से फिट था और वेस्टइंडीज को वापस कुछ देना चाहता था। मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि यह मेरे लिए खेल (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) को अलविदा कहने का सही समय है । इससे अगली पीढ़ी और युवा खिलाड़ियों को टीम में आने का मौका मिलेगा, जिनके साथ मेरी बहुत अच्छी दोस्ती है।’’
Advertisement
इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने की संन्यास की घोषणा; ICC T20 विश्व कप के अंत में कहेंगे क्रिकेट को अलविदा
ब्रावो ने उनके करियर का खास पल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट पदार्पण करना उनके करियर का सबसे यादगार पल है।
उन्होंने कहा, ‘‘ वह खास पल था। जाहिर तौर पर मेरे बचपन की हीरो ब्रायन लारा कप्तान थे। वो बहुत खास था। 2004 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना मेरे लिए एक और खास पल था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेरा पहला टेस्ट, एक और विशेष क्षण। और जाहिर है कि दो टी20 विश्व कप (खिताब) मेरे लिए काफी खास है। यह शानदार रहा कि मैं अपने पूरे करियर में कुछ सफलता हासिल करने में सफल रहा।’’
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 7 November 2021 at 14:38 IST