Published 19:24 IST, September 27th 2024
कानपुर में IND v BAN टेस्ट की सुरक्षा में 'लंगूरों' की तैनाती, वजह जान पकड़ लेंगे सिर
कानपुर में टेस्ट मैच खेल रही भारत और बांग्लादेश की टीमों के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस कड़ी में अब लंगूरों की तैनाती भी की गई है।
IND v BAN: भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच कानपुर में दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। गुरुवार, 27 सितंबर को शुरू हुए इस मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। बरसात ने पहले दिन फैंस का मजा किरकिरा कर दिया, क्योंकि मैदान गीला होने की वजह से पहले दिन का खेल रद्द हो गया।
इस टेस्ट मैच को लेकर कानपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, खासतौर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दरअसल बांग्लादेश में पिछले कुछ समय से हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहे हैं। हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाए जाने और उनके खिलाफ हिंसा को लेकर भारत में लगातार विरोध हो रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट न खेलने की मांग हो रही है। यहां तक कि हिंदू महासभा ने तो मैच न होने देने तक की चेतावनी दी।
इन सबको देखते हुए यूपी पुलिस की ओर से भारत (India) के साथ-साथ बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket Team) के लिए भी कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं, लेकिन अब हम आपको जो बताने वाले हैं, वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल भारत और बांग्लादेश के कानपुर टेस्ट की सुरक्षा में अब 'लंगूरों' (Langurs) की भी तैनाती की गई है, जिसकी वजह जान आप सिर पकड़ लेंगे।
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बंदरों का आतंक
दरअसल कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में पिछले कुछ समय से बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। बंदरों (Monkeys) का झुंड खाना चुराने स्टेडियम में घुस आता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बंदरों के झुंड को देखा जा सकता है। वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जब भारतीय और बांग्लादेशी टीम 27 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही थीं। वीडियो में कई बंदर मैदान के ऊपर एक तंबू की छतरी के ऊपर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में क्रिकेटरों को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए भी देखा जा सकता है, जो अपने आसपास बंदरों के आतंक से अनजान हैं।
आमतौर पर ये बात इतनी गंभीर नहीं है, लेकिन चूंकि भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है, इसलिए ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) के अधिकारियों ने यहां लंगूर तैनात कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में बंदरों की ओर से भोजन चुराने की समस्या को खत्म करने के लिए लंगूरों को उनके संचालकों के साथ काम पर रखा गया है। सुरक्षा गार्डों के अलावा सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करने के लिए लंगूरों की तैनाती की गई है।
फोन और अन्य चीजें छीनते हैं बंदर
बंदरों को आयोजन स्थल पर क्रिकेट मैच देखने आए फैंस से भोजन और मोबाइल फोन जैसी निजी वस्तुएं छीनते हुए देखा गया है और कानपुर में दूसरे टेस्ट के दौरान बंदरों से बढ़ती चुनौती की आशंका को देखते हुए स्टेडियम अधिकारियों ने लंगूरों को तैनात करने का अनूठा कदम उठाया है।
लंगूरों से डरते हैं बंदर
कहा जाता है कि बंदर (Monkeys) लंगूरों (Langurs) से डरते हैं। बंदर (Monkeys) और लंगूर (Langurs) एक ही परिवार से आते हैं, लेकिन बंदर खुद को लंगूर के सामने कमजोर समझते हैं। लंगूर बड़े होते हैं और उनकी पूंछ लंबी होती है। बंदरों की तुलना में लंगूर ज्यादा फुर्तीले भी होते हैं। लंगूर की पूंछ उनके लिए एक्स्ट्रा हैंड की तरह काम करती है। लंगूर लड़ाई के दौरान अपने पूंछ का इस्तेमाल हंटर की तरह करते हैं।
बता दें कि लंगूरों (Langurs) को बंदर दबंग प्रवृत्ति का समझते हैं। बंदरों (Monkeys) के लिए पूंछ का एक अलग ही जलवा होता है। बंदरों का झुंड गली-मुहल्लों में अपना आतंक बढ़ा देते हैं, लेकिन अगर एक भी लंगूर इन्हें दिख जाए, तो तुरंत इधर-उधर भागने लगते हैं। कई जगहों पर बंदरों को भगाने के लिए लंगूर की मूर्ति और तस्वीर भी लगाई जाती है.
ये भी पढ़ें- IND v BAN: झूठी निकली कानपुर में बांग्लादेशी फैन के साथ मारपीट की खबर, पुलिस ने बताया क्या है सच
Updated 19:51 IST, September 27th 2024