अपडेटेड 29 February 2024 at 09:14 IST

BCCI Central Contract: पाटीदार को मिली एंट्री मगर सरफराज और जुरेल को नहीं, ये है बड़ी वजह

BCCI Central Contract: सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का नाम नहीं होने से सब हैरान हैं। आइए इसके पीछे की बड़ी वजह जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
bcci central contract sarfaraz khan
सरफराज खान बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट | Image: pti

BCCI Central Contract All Players List: इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को सालाना प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की। इस सूची में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया लेकिन इसमें सरफराज खान और ध्रुव जुरेल का नाम नहीं होने से सब हैरान हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल की किस्मत चमकी। दोनों को अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। सरफराज ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़कर सबको प्रभावित किया तो जुरेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, बीसीसीआई ने जो प्लेयर्स की सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी की है उसमें दोनों का नाम नहीं है। आइए इसके पीछे की बड़ी वजह बताते हैं।

सरफराज और जुरेल सालाना कॉन्ट्रैक्ट में क्यों नहीं?

दरअसल, बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने का जो मापदंड है उसके अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को कम से कम तीन टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20I खेलने की आवश्यकता है। सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेला है। इसका मतलब है कि दोनों अगर धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5वें टेस्ट में खेलते हैं तो उनका नाम सालाना कॉन्ट्रैक्ट (Grade-C) में शामिल कर लिया जाएगा। इसी नियम के अनुसार इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के बावजूद रजत पाटीदार को ग्रेड-C में जगह मिली है क्योंकि वो भारत के लिए 3 टेस्ट खेल लिए हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा, ''जो एथलीट निर्दिष्ट अवधि के भीतर न्यूनतम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 T20I खेलने के मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें स्वचालित रूप से आनुपातिक आधार पर ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा। उदाहरण के लिए, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान, जिन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, अगर वे धर्मशाला टेस्ट मैच, यानी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के 5वें टेस्ट में भाग लेते हैं, तो उन्हें ग्रेड सी में शामिल किया जाएगा।''

Advertisement

BCCI की सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

ग्रेड ए+ - ₹7 करोड़

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा

Advertisement

ग्रेड ए - ₹5 करोड़

रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या।

ग्रेड बी - ₹3 करोड़

सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।

ग्रेड सी - ₹1 करोड़

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

इसे भी पढ़ें: BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान-श्रेयस को मिला रवि शास्त्री का सपोर्ट, बोले- हौसला रखो और…


 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 07:06 IST