अपडेटेड 18 January 2024 at 15:50 IST
IND vs AFG: Super Over में मचा बवाल, रोहित शर्मा के रिटायर होने पर हंगामा क्यों? जानें पूरा नियम
अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जब दूसरे सुपर ओवर में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए तो सब हैरान हो गए। आखिर मामला क्या है?
- खेल समाचार
- 3 min read

Rohit Sharma Retired Out/ Retired Hurt in Super Over: अफगानिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में फैंस को मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दिल की धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में आखिरकार भारत को जीत मिली और उन्होंने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीत लिया। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायर हर्ट होने पर बवाल मचा है। पूरा मामला क्या है? आइए जानते हैं।
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें
- भारत ने अफगानिस्तान का 3-0 से किया सफाया
- सुपर ओवर में रोहित और बिश्नोई के कमाल से जीता भारत
- रोहित शर्मा के रिटायर हर्ट होने पर क्यों मचा बवाल?
सुपर ओवर में रोहित रिटायर हर्ट हुए या आउट?
बेंगलुरू में खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 212 रन टांग दिए। पिछले दो मैचों में शून्य पर आउट होने वाले रोहित शर्मा ने तीसरे मैच में शानदार बैटिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल करियर का 5वां शतक ठोका। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी उनका भरपूर साथ दिया और दोनों ने मिलकर अफगानिस्तान के सामने पहाड़ खड़ा किया। हालांकि, अफगान टीम ने भी हार नहीं मानी और अंत तक लड़ाई करते हुए स्कोर बराबर किया। यानि मैच टाई हो गया और अब फैसला सुपर ओवर से होना था।
पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने बनाए 16 रन
सुपर ओवर में रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को गेंद सौंपी। अफगानिस्तान ने 6 गेंदों में 16 रन बना डाले। इसके बाद टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने आए। भारतीय कप्तान ने सुपर ओवर में भी अपना जलवा दिखाया और दो लगातार छक्के जड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। हालांकि, ट्विस्ट अभी बाकी था। आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 2 रन बनाने थे और स्ट्राइक पर यशस्वी थे। फिर रोहित ने रिटायर होने का फैसला कर सबको चौंका दिया। अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन मिला और पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। मतलब अब फैसला दूसरे सुपर ओवर से होना था।
दूसरे सुपर ओवर में जब दोबारा रोहित शर्मा बैटिंग करने आए तो कमेंटेटर्स के साथ-साथ अफगानिस्तान टीम भी हैरान हो गई। दरअसल, नियम के अनुसार सुपर ओवर में जो बल्लेबाज आउट हो जाता है उसे दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं मिलती है। तो क्या रोहित शर्मा ने नियम का पालन नहीं किया?
Advertisement
दरअसल, रोहित शर्मा जब पहले सुपर ओवर में पवेलियन जाने का फैसला कर रहे थे तब वो रिटायर हर्ट हुए थे रिटायर आउट नहीं। यही कारण है कि वो दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए और अंपायर ने उन्हें नहीं रोका। इसलिए भारत ने ये फैसला कर नियम का उल्लंघन नहीं किया बल्कि इसे एक मास्टरस्ट्रोक कह सकते हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 January 2024 at 15:50 IST