अपडेटेड 21 September 2024 at 11:29 IST
रवींद्र जडेजा से क्यों जलते हैं अश्विन? भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बीच किया हैरान करने वाला खुलासा
IND vs BAN Test: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के बीच रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि वो क्यों रवींद्र जडेजा से जलते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Bangladesh Test: बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा खुलासा किया है। चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की लेकिन साथ ही ये कह दिया कि वो उनसे ईर्ष्या करते हैं। अब सवाल ये उठता है कि जडेजा भी भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और अश्विन भी, फिर इस जलन के पीछे की वजह क्या है? आइए जानते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया संकट में थी। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने भारत को मुश्किल से निकालते हुए 199 रनों की रिकॉर्डतोड़ पार्ट्नर्शिप की। अश्विन ने इस दौरान अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा, वहीं जडेजा सेंचुरी से चूक गए और 86 रन बनाकर आउट हुए थे।
जडेजा से क्यों जलते हैं अश्विन?
रविचंद्रन अश्विन ने रवींद्र जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा, ''मुझे उनकी प्रतिभा से ईर्ष्या होती है। उन्होंनेअपनी क्षमता का अधिकतम उपयोग किया है और मेरी इच्छा है कि मैं वैसा बन पाता। खैर मैं जो हूं उससे भी बहुत खुश हूं।'' अश्विन ने पहली पारी में शतक बनाने में मदद करने के लिए दूसरे छोर पर जडेजा की मौजूदगी को श्रेय दिया।
अश्विन ने आगे कहा कि वह असाधारण रूप से अच्छे क्रिकेटर हैं। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं। इसी तरह, कई मायनों में, मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने से मुझे यह भी पता चला है कि मैं कितना बेहतर हो सकता हूं।
Advertisement
चेन्नई टेस्ट में भारत का दबदबा
चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से हावी है। तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़ दिया है और दोनों आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 September 2024 at 11:29 IST