अपडेटेड 28 December 2023 at 22:34 IST
बुमराह को क्यों आया इतना गुस्सा, आउट होने के बाद कोहली को दिखाई आंख, गलती किसने की?
Jasprit Bumrah-Virat Kohli: आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते समय जसप्रीत बुमराह क्यों विराट कोहली को आंख दिखा रहे थे?
- खेल समाचार
- 3 min read

Jasprit Bumrah Angry On Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए मैच में प्रोटियाज ने टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से पटखनी दी। पहली पारी में खराब प्रदर्शन के बाद दूसरी इनिंग में भी भारतीय बल्लेबाजों ने वही गलती दोहराई और साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। विराट कोहली (Virat Kohli) को छोड़कर बाकी सभी ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया। लेकिन आपको पता है कि दूसरी इनिंग में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद कोहली को जसप्रीत बुमराह के गुस्से का सामना करना पड़ा। आखिर मामला क्या है? आइए जानते हैं।
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 408 रन बनाए। अनुभवी ओपनर डीन एल्गर एक बार फिर भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी मुसीबत साबित हुए और उन्होंने 185 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। मैच में पहले से पिछड़ रही टीम इंडिया से उम्मीद थी कि दूसरी पारी में वो कमबैक करेगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। एक के बाद एक विकेट ताश के पत्तों की तरह ढह गए। विराट कोहली ने अकेले लड़ाई जारी रखी, लेकिन उनका साथ निभाने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं बचा था।
कोहली पर क्यों गुस्सा हुए बुमराह?
105 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर जसप्रीत बुमराह उतरे। विराट कोहली के पास खुद को स्ट्राइक पर रखने के अलावा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था क्यों कगिसो रबाडा की आग उगलती गेंद का सामना करना भारतीय गेंदबाजों के बस की बात नहीं थी। उन्होंने यही करने की कोशिश की लेकिन इस बीच दोनों में आपसी तालमेल की कमी दिखी और जसप्रीत बुमराह को रनआउट होना पड़ा।
विराट कोहली ने रबाडा की गेंद पर कवर की दिशा में शॉट खेला और दो रन लेने के लिए दौड़े। हालांकि, गेंद फील्डर से ज्यादा दूर नहीं गई थी इसलिए दूसरा रन आसान नहीं था। कोहली तो आराम से अपने छोर पर पहुंच गए लेकिन बुमराह फंस गए। फील्डर ने बॉल रबाडा के हाथ में दिया और उन्होंने स्टंप उड़ा दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह को काफी गुस्से में देखा गया। वो ड्रेसिंग रूम जाते-जाते कई बार पीछे मुड़कर विराट कोहली को देखते नजर आए। मानो ये बताने की कोशिश कर रहे थे कि आप मेरे पर थोड़ा भरोसा दिखा सकते थे इतनी रिस्क लेने की जरूरत नहीं थी।
Advertisement
कब है भारत-साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट?
सेंचुरियन टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज तो नहीं जीत सकती लेकिन उनके पास वापसी करने का पूरा मौका होगा। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के बाद SA में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटा, मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 December 2023 at 22:34 IST