sb.scorecardresearch

Published 17:49 IST, September 28th 2024

हार्दिक के फैंस को लगेगा झटका, लाल गेंद से प्रैक्टिस की ये है असली वजह? पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

हाल ही में हार्दिक पांड्या को रेड बॉल के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया जिसके बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी होने वाली है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
 Hardik Pandya
Hardik Pandya | Image: Instagram/@hardikpandya93

Hardik Pandya : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए दिखे थे। इसके बाद से हार्दिक पांड्या अपनी छुट्टियों को इंजॉय करने के लिए विदेश चले गए थे।

हार्दिक पांड्या की भारत वापसी के बाद उन्हें क्रिकेट में वापसी के लिए रेड बॉल के साथ कई बार प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। पांड्या की इन तस्वीरों को देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अब इसी सिलसिले में बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने बड़ा खुलासा किया है।

पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या को लेकर किया बड़ा खुलासा 

पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या के बारे में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, हार्दिक पांड्या लाल गेंद से इसलिए प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि अभी व्हाइट बॉल उपलब्ध नहीं है। मुझे नहीं लगता उनकी बॉडी चार दिन के मैच या पांच दिन के क्रिकेट के लिए फिट है।' आपको बता दें कि टीम इंडिया को आने वाले समय में ज्यादात्तर टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें हार्दिक पांड्या नहीं हैं।

पांड्या ने 2018 में खेला था घरेलू क्रिकेट  

इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसमें हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए खेलते दिख सकते हैं। पांड्या ने साल 2018 में आखिरी बार रणजी के जरिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था। अगर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की टेस्ट टीम में खेलना है तो उन्होंने कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच खेलना पड़गा जिसकी संभावना काफी कम है। हार्दिक पांड्या को हमेशा से वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखा गया है जिसमें वे अच्छा प्रदर्शन भी करते हैं।

image

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए थे पांड्या 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को खिताब जितवाने में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान था। वहीं बात करें पांड्या की फिटनेस की तो उनके क्रिकेट करियर का सबसे बड़ा रोड़ा उनकी फिटनेस ही बनेगी। पांड्या लंबे समय तक क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रह पाते। कुछ सीरीज बाद पांड्या को या तो ब्रेक चाहिए होता है या वे चोटिल हो जाते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी वे चार मैच के बाद चोटिल हो गए और आईपीएल 2024 के दौरान उन्होंने वापसी की। ऐसे में इस फिटनेस के साथ पांड्या को टेस्ट में मौका देना थोड़ा रिस्की हो सकता है।

टीम इंडिया को आने वाले समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है, खेलना है।  

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश हो जाओ सावधान! 157 KMPH की रफ्तार वाले गेंदबाज की होगी टीम इंडिया में एंट्री? | Republic Bharat

Updated 17:49 IST, September 28th 2024