अपडेटेड 19 November 2021 at 17:07 IST

भारत के साथ-साथ स्कॉटलैंड की टीम से भी खेल चुके हैं हेड कोच राहुल द्रविड़; जानें वजह

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी पीढ़ी के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
PC: ScotlandCricket/Twitter
PC: ScotlandCricket/Twitter | Image: self

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अपनी पीढ़ी के सबसे प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। 1996 और 2012 के बीच, उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 500 से अधिक बार भारत का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि, अधिकांश लोग इस बात से अनजान हैं कि द्रविड़ 2003 में इंग्लैंड की घरेलू एक दिवसीय लीग में स्कॉटलैंड (Scotland) की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए भी खेले थे। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने गुरुवार, 18 नवंबर को टीम के साथ अपने संक्षिप्त समय देने के लिए द्रविड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए क्रिकेट फैंस को इस बात की जानकारी दी। 

द्रविड़ स्कॉटलैंड के लिए क्यों खेले?

विजडन की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनआरआई या गैर-आवासीय भारतीयों के एक समूह, जो उस समय स्कॉटलैंड में रह रहे थे, द ग्रेंज में द्रविड़ के ठहरने के लिए चैरिटी डिनर और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 45,000 पाउंड जुटाए थे। द्रविड़ उस समय बेहतरीन फॉर्म में थे और भारत के लिए टेस्ट में उनका औसत 92 के आसपास था। पूर्व भारतीय कप्तान  ने स्कॉटलैंड के लिए कुल 12 मैच खेले, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ एक टूर मैच शामिल है। स्कॉटलैंड में द्रविड़ का संक्षिप्त समय उनकी टीम के एक दिवसीय टूर्नामेंट में खेले गए 12 मैचों में से 11 में हार के साथ समाप्त हुआ।

स्कॉटिश साल्टियर्स के साथ द्रविड़ का सफर 

साल्टियर्स के लिए द्रविड़ अपने पहले मैच में सिर्फ 25 रन ही बना सके और दौरे पर आए पाकिस्तान के खिलाफ अपने दूसरे गेम में वह दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि, कर्नाटक के बल्लेबाज ने समरसेट के खिलाफ तीसरे मैच में जोरदार वापसी की, जहां उन्होंने सिर्फ 97 गेंदों पर 120 रन की शानदार पारी खेली। द्रविड़ ने दो शतक बनाए और दो बार 50 से ऊपर का आंकड़ा पार किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों के टूर्नामेंट को 600 रनों के साथ समाप्त किया, जिसमें उन्होंने 66.66 की औसत से रन बनाए थे। 

यह भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ साबित होंगे टीम इंडिया के सफल कोच; गौतम गंभीर ने बताई बड़ी वजह

Advertisement

स्कॉटिश कप्तान काइल कोएट्ज़र, जो हाल ही में समाप्त हुए टी 20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व कर रहे थे, 2003 में उस टीम का हिस्सा थे जिसमें भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ शामिल थे। उस समय कोएट्ज़र केवल 19 वर्ष के थे। कोएट्ज़र ने हाल ही में स्कॉटिश राष्ट्रीय टीम के साथ द्रविड़ के रहने को याद किया और कहा कि उन्हें अभी भी अफसोस है कि एक मैच में वो द्रविड़ के रन आउट हुने का कारण बने थे। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 19 November 2021 at 16:59 IST