अपडेटेड 30 January 2025 at 20:23 IST

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर, पाकिस्तान में ओपनिंग सेरेमनी पर संकट के बादल, अब सामने आई ये वजह

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में 20 दिन का समय बचा है। ऐसे में पाकिस्तान के ऊपर ओपनिंग सेरेमनी को लेकर संकट के बादल छाए हुए हैं।

Follow : Google News Icon  
Champions Trophy
Champions Trophy | Image: PTI, X and AP

Champions Trophy Opening Ceremony: चैंपियंस ट्रॉफी शुरु होने में अब सिर्फ 20 दिन का समय बचा है। उससे पहले पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी मिलकर इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी करवाने वाले थे। लेकिन अब पाकिस्तान य कार्यक्रम करवा नहीं पाएगा ऐसा हम नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रही हैं।

टूर्नामेंट को शुरु होने में काफई कम समय रह गया है ऐसे में पीसीबी का सारा फोकस करांची और लाहौर के स्टेडियम्स को तैयार कराने में लगा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रद्द कर सकता है। क्या है इसके पीछे की वजह, आइए जानते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी का ओपनिंग सेरेमनी वाला कार्यक्रम रद्द

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी समेत सभी कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया है। इसकी वजह दो टीमें हैं और ये टीमें है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें इस वक्त मुकाबले खेल रही हैं और ओपनिंग सेरेमनी के समय टीम के कप्तान इस इवेंट के लिए मौजूद नहीं हो पाएंगे। ऐसा बताया जा रहा है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कप्तान पाकिस्तान पहुंचने में असमर्थ हैं।

क्या है वजह?

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड के भी कुछ खिलाड़ी शामिल हैं, वहीं इंग्लैंड भारत में फिलहाल टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके बाद इस टीम को वनडे सीरीज भी खेलेनी है। सिर्फ ओपनिंग सेरेमनी ही नहीं, बल्कि हर आईसीसी इवेंट से पहले सभी टीमों के कप्तानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होती है। जिसके बाद कप्तानों का टूर्नामेंट की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट भी होता है। मगर अब ऐसा लग रहा है कि ये दोनों इवेंट नहीं हो पाएंगे।

Advertisement

टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ

इससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। कुछ वक्त पहले ही रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं लेकिन इसका कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ था। मगर अब जब ओपनिंग सेरेमनी का पूरा इवेंट ही रद्द होने वाला है तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भारतीय स्क्वॉड के साथ सीधा दुबई पहुंचेगें। जहां टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: तय हो गई ओपन‍िंग सेरेमनी की तारीख, इस दिन होगा भव्य आयोजन; लेकिन रोहित के जाने पर अब भी लटकी तलवार

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 20:23 IST