अपडेटेड 8 February 2024 at 20:30 IST
कौन है U19 World Cup में टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन? बतौर बैकअप खिलाड़ी मिली थी टीम में जगह
U19 World Cup 2024: कौन है अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले उदय सहारन जिन्होंने बतौर बैकअप खिलाड़ी की थी शुरुआत।
- खेल समाचार
- 3 min read

U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे उदय सहारन ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए शानदार 81 रनों की पारी खेली। उदय सहारन की शानदार पारी ने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कौन है टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारन जिनको साल 2022 में एंटीगा में अंडर-19 विश्व कप के दौरान जब भारतीय टीम कोविड की चपेट में आ गई थी, तब उन्हें बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया गया था।
कौन हैं अंडर 19 टीम के कप्तान उदय सहारन?
8 सितंबर 2004 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे उदय सहारन छोटी उम्र से ही क्रिकेट के शौकीन हैं। 12 साल की उम्र में उन्होंने पंजाब का रुख किया और अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 टीम के लिए खेला। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने चैलेंजर्स ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी सौंपी गई। घरेलू स्तर पर शानदार रिकॉर्ड कायम करने वाले सहारन फिलहाल अंडर 19 विश्व कप में भारत की अगुवाई कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह टीम को खिताब दिलाने में कामयाब होंगे।
सहारन के पिता भी रह चुके क्रिकेटर
उदय के पिता संजीव सहारन पेशे से आयुर्वेद चिकित्सक हैं और अपने जमाने में क्रिकेट खेला करते थे। वह ए श्रेणी के क्रिकेट कोच भी हैं। शुरुआत से ही वह अपने बेटे को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। यही वजह है कि संजीव पूरे परिवार के साथ बठिंडा शिफ्ट हो गए। यहां उदय को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से मिले प्रशिक्षण ने उन्हें अंडर 19 टीम की कप्तानी तक पहुंचा दिया। उदय के पहले कोच उनके पिता संजीव ही थे जिन्होंने श्रीगंगानगर की मयूर क्रिकेट एकेडमी में बल्लेबाज को क्रिकेट का कौशल सीखने के लिए भेजा।
Advertisement
चैलेंजर्स ट्रॉफी में बनाए सर्वाधिक रन
अंडर 19 विश्व कप में अब तक सहारन एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। दुबई में खेले गए अंडर 19 एशिया कप में उन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। अंडर 19 चैलेंजर्स ट्रॉफी में सहारन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 297 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें भारत की अंडर 19 टीम की कमान सौंपी गई।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान उदय सहारन अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उदय ने इस दौरान अपने साथी बल्लेबाज मुशीर खान को पीछे छोड़ दिया है। मुशीर पिछले कई दिनों से नंबर वन पर बने हुए थे। 19 साल के उदय ने अंडर 19 विश्व के 6 मैचों में 389 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में मैच विनिंग पारी खेली थी, उन्होंने सेमीफइनल मैच में 81 रन बनाए थे।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 8 February 2024 at 19:52 IST