अपडेटेड 25 January 2024 at 13:19 IST
IND vs ENG: कौन हैं Shoaib Bashir, पाकिस्तान मूल के इस खिलाड़ी के लिए क्यों बवाल मचा रहे अंग्रेज?
Who is Shoaib Bashir: 20 साल के शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Who is Shoaib Bashir: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच जारी है। इस मुकाबले से पहले शोएब बशीर नाम के एक खिलाड़ी के कारण खूब बवाल मचा है। 20 वर्षीय इस खिलाड़ी की वजह से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इतने परेशान हुए कि उन्होंने भारत सरकार पर आरोप लगा दिया। आखिर पाकिस्तान मूल के शोएब बशीर के कारण इतना विवाद क्यों है? आइए जानते हैं
20 साल के शोएब बशीर पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड के लिए खेलते हैं। काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड टेस्ट टीम में जगह मिली और उनका चयन भारत के खिलाफ सीरीज में किया गया।
कौन हैं शोएब बशीर?
युवा खिलाड़ी शोएब बशीर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा में हैं। पहले तो अचानक उनका चयन होने से उन्होंने सुर्खियां बटोरी और अब वीजा नहीं मिलने की वजह से उनके बारे में बातचीत हो रही है। 20 वर्षीय खिलाड़ी पहले काउंटी क्रिकेट में सरी के लिए खेलते थे लेकिन वहां कुछ खास कमाल नहीं दिखाने के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। शुरुआत में उनका फोकस क्रिकेट पर था भी नहीं इसलिए उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद हाल ही में उन्होंने समरसेट के लिए ट्रायल दिया और उनका चयन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हुआ। शोएब बशीर का जन्म 13 अक्टूबर 2003 को इंग्लैंड के सरी में हुआ लेकिन उनका ऑरिजिन पाकिस्तान रहा है।
शोएब बशीर को क्यों नहीं मिल रहा था वीजा?
इंग्लैंड की टीम 21 जनवरी को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने हैदराबाद पहुंची। इससे पहले बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम UAE में ट्रेनिंग कर रही थी। शोएब बशीर के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है इसलिए वो यूएई तो आ गए लेकिन उन्हें भारत का वीजा नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान मूल के होने के कारण उन्हें वीजा मिलने में देरी हुई। हालांकि इससे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और इंग्लिश मीडिया खुश नहीं है और जमकर बवाल मचा रही है। खैर अच्छी खबर ये है कि अब शोएब बशीर को वीजा मिल चुका है और वो दूसरे टेस्ट से पहले भारत पहुंच जाएंगे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 25 January 2024 at 12:49 IST