sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 15:37 IST, January 31st 2025

कौन हैं हिमांशु सांगवान? विराट कोहली से लिया बदला, चौका खाने के बाद किया बोल्ड, उड़ते हुए विकेट कीपर तक पहुंचा स्टंप; VIDEO

विराट कोहली हिमांशु सांगवान की गेंद पर चौका मारते हैं और उसके बाद रेलवे के गेंदबाज ने जो कारनामा किया उससे सभी दिल्ली फैंस का दिल बैठ सा जाता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
who is Himanshu Sangwan Virat kohli stump out in Ranji Trophy on 6 runs video went viral
who is Himanshu Sangwan Virat kohli stump out in Ranji Trophy on 6 runs video went viral | Image: PTI

Who is Himanshu Sangwan: रणजी ट्रॉफी, दिल्ली vs रेलवे मैच का दूसरा दिन, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का पूरा मैदान फैंस से खचाखच भरा हुआ है। इस दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आते हैं और हिमांशु नाम के गेंदबाज की गेंद पर चौका लगाते हैं। फैंस खुशी से झूम उठते हैं।

आखिर सारे कोहली के फैंस इसी वक्त का तो इंतजार कर रहे थे पर उन्हें क्या पता था कि उनकी ये खुशी बस कुछ ही पल की है। विराट कोहली हिमांशु सांगवान की गेंद पर चौका मारते हैं और उसके बाद रेलवे के गेंदबाज ने जो कारनामा किया उससे सभी दिल्ली फैंस का दिल बैठ सा जाता है।

विराट कोहली को किया चारो खाने चित्त

हिमांशु सांगवान के ओवर की तीन गेंद बीत चुकी है। तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद वे विराट कोहली से बदला लेने के लिए खुद को तैयार करते हैं और चौथी बॉल ऑफ स्टंप पर डालते हैं जो हाल में विराट कोहली की कमजोरी बन चुकी है। कोहली ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन बल्ले और पैड के बीच एक बड़ा गैप छूट गया। गेंद अच्छी तरह से सीम करने और बाउंस होने के बाद ऑफ स्टंप को उखाड़ गई। चंद मिनट पहले कोहली-कोहली के शोर से गूंज रहा स्टेडियम अचानक वीरान हो गया।

कौन हैं हिमांशु सांगवान?

दिल्ली के नजफगढ़ में पैदा हुए 29 साल के दाएं हाथ के पेसर हिमांशु सांगवान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर रह चुके हैं। साल 2020 में जब रेलवे ने पहली बार रणजी ट्रॉफी में मुंबई को हराया था तब दुनिया ने पहली बार हिमांशु सांगवान का सुना था। उस मैच में 24 साल के रहे हिमांशु सांगवान ने छह विकेट लिए थे। वह उनका पहला रणजी सेशन था। 2019 में अपना फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) डेब्यू करने वाले हिमांशु अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े दिग्गजों को भी आउट कर चुके हैं।

बड़े खिलाड़ियों का करते हैं शिकार

हिमांशु सांगवान को डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़े शिकार करने की आदत हो गई है। हिमांशु सांगवान ने अपने करियर में अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों को अपने डेब्यू सीजन में ही आउट करके यह साबित किया था कि वह किस लेवल के गेंदबाज हैं। हिमांशु सांगवान ग्लेन मैकग्राथ की MRF पेस फाउंडेशन में ट्रेनिंग ले चुके हैं। जिसका कमाल वह घरेलू क्रिकेट में दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Ranji Trophy: 'वो केवल हाजिरी लगाने आते हैं', विराट की बैटिंग से पहले ही पूर्व क्रिकेटर का स्टार खिलाड़ियों पर विस्फोटक बयान

अपडेटेड 15:51 IST, January 31st 2025