अपडेटेड 18 July 2024 at 14:39 IST

महिला एशिया कप में कब होगा भारत-पाक महामुकाबला? जानें पूरी डिटेल

Women's Asia Cup: महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं । उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था ।

Follow : Google News Icon  
When will the India-Pakistan mega match women asia cup
When will the India-Pakistan mega match women asia cup | Image: BCCI

गत चैम्पियन भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशिया कप के पहले मैच में शुक्रवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी और अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिये इस टूर्नामेंट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है जिसने चार में से तीन टी20 खिताब और चारों बार 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है ।

महिला एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं । उसने 2022 में फाइनल में बांग्लादेश को हराया था ।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है और हरमनप्रीत कौर का लक्ष्य इस सिलसिले को आगे बढाने का होगा ।

Advertisement

इस महीने कर शुरूआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका से 1 . 1 से ड्रॉ खेला जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा बारिश में धुल गया । पाकिस्तान का मनोबल गिरा हुआ होगा जिसे मई में इंग्लैंड ने 3 . 0 से हराया था ।

भारत के लिये सबसे अच्छी बात स्मृति मंधाना का शानदार फॉर्म है और हाल ही में गेंदबाजों ने एक ईकाई के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है । तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों में आठ विकेट लिये जबकि स्पिनर राधा यादव भी कामयाब रही है । स्पिनरों में दीप्ति शर्मा, सजीवन साजना और श्रेयांका पाटिल शामिल है ।

Advertisement

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिये निदा दर को कप्तान बनाये रखा है लेकिन टीम में काफी बदलाव किये गए हैं । ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में जगह मिली है जबकि तस्मिया रूबाब पदार्पण करेंगी।

ग्रुप ए में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात का भी सामना पहले दिन होगा । दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी ।

नेपाल 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा है जबकि यूएई का यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है ।

टीमें :

भारत : हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, अरूंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, डी हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, संजीवन साजना ।

पाकिस्तान : निदा दार ( कप्तान ), आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, ईरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी, नाशरा संधू, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रूबाब, तूबा हसन ।

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 14:39 IST