अपडेटेड 16 August 2024 at 23:38 IST
जब लेम्बोर्गिनी रोक कर रोहित शर्मा ने फैंस से मिलाया हाथ, दिल जीत लेगा हिटमैन का ये VIDEO
भारतीय कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले चिल मोड में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच रोहित का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सबका दिल जीत रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Team India: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का अगला असाइनमेंट बांग्लादेश के खिलाफ वाइट और रेड बॉल सीरीज है। टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसमें उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज पर फोकस कर रही है। भारत (India) को सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज खेलनी है। पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आएंगे।
भारतीय टीम रोहित (Rohit) की कप्तानी टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसमें अभी एक महीने से ज्यादा समय पड़ा है। सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चिल मोड में दिख रहे हैं। रोहित ने कुछ दिन पहले तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ नजर आए थे। इस कड़ी में अब रोहित का एक वीडियो सामने आया है।
लेम्बोर्गिनी रोक कर फैंस से मिले रोहित
Advertisement
रोहित शर्मा को बड़े दिल वाला यूं ही नहीं कहा जाता है। रोहित अक्सर अपनी कुछ बातों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनके इस वीडियो ने भी सबका दिल जीत लिया है। दरअसल रोहित अपनी लेम्बोर्गिनी कार में सड़क से गुजर रहे थे, लेकिन रास्ते में उनके फैंस की भीड़ लगी हुई थी। बस फिर क्या था रोहित ने फैंस को देख गाड़ी धीमी कि और उनसे हाथ मिलाते हुए गए।
हाल ही में भारत ने T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) जीतकर 140 करोड़ देशवासियों को बड़ी खुशी दी थी। भारत ने 11 साल का ICC खिताब का सूखा खत्म करते हुए T20 वर्ल्ड कप जीता था। इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने अपने परिवार को बेशकीमती तोहफा दिया है। रोहित ने T20 वर्ल्ड कप जीतकर बारबाडोस की धरती को चूमा था। रोहित ने फाइनल के बाद T20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। T20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी की थी, जिसमें उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी की। इसकी बदौलत वो वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पहुंचे।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 August 2024 at 23:38 IST