sb.scorecardresearch

Published 21:05 IST, September 12th 2024

पैरालंपियन योगेश ने लूट ली महफिल, जब पीएम मोदी के सामने बताया PM का खास मतलब; गूंझ उठा हॉल; VIDEO

पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले योगेश कथुनिया ने गुरुवार को PM मोदी से मुलाकात के दौरान उनके सामने PM का खास मतलब बताया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
when paralympian yogesh told special meaning of pm in front of narendra modi
योगेश ने पीएम मोदी के सामने बताया PM का खास मतलब | Image: INSTAGRAM

PM Modi Meets Paralympics Athletes: खेलों और खिलाड़ियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का रुख हमेशा सकारात्मक और सक्रिय रहा है। PM मोदी किस तरह एक खिलाड़ी चाहे वो किसी ही स्तर का क्यों न हो, की हौसलाअफजाई करते हैं। 

हालिया 2024 पेरिस पैरालंपिक में भारतीय पैरा एथलीटों ने देश का नाम रोशन किया। हमारे पैरा एथलीटों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड 29 मेडल जीते, जिसमें 7 गोल्ड शामिल हैं। देश का मान बढ़ाने वाले इन पैरा एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। पीएम आवास में गुरुवार को पैरा एथलीटों से मुलाकात कर PM मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान PM मोदी ने खिलाड़ियों के साथ मजेदार बातें भी कीं। 

इसी दौरान एक पैरा एथलीट ने पीएम मोदी के सामने PM का खास मतलब बताया, जिसे सुनकर पूरा हॉल तालियों से गूंझ उठा। प्रधानमंत्री भी मुस्कुराते हुए नजर आए। 

योगेश कथुनिया ने बताया PM का खास मतलब

दरअसल भारतीय पैरा एथलीट योगेश कथुनिया ने प्रधानमंत्री मोदी (Modi) के सामने PM खास मतलब बताया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें योगेश कह रहे हैं- 

बाकी लोगों के लिए PM का मतलब होता है कि प्राइम मिनिस्टर, लेकिन हम सबके लिए आप यानि PM का मतलब है परम मित्र। 

योगेश कथुनिया की ये बात PM मोदी हंस पड़े और हॉल में मौजूद सभी एथलीट तालियां बजाने लगे। हरियाणा के रहने वाले 27 वर्षीय योगेश कथुनिया ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों के डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। 

बता दें कि भारतीय पैरा एथलीटों ने इस बार पैरालंपिक खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। भारत ने 2024 पेरिस पैरालंपिक में कुल 29 मेडल जीते हैं, जो एक रिकॉर्ड है। इसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत 2024 पेरिस पैरालंपिक की मेडल टैली में 18वें स्थान पर रहा।

ये भी पढ़ें- 'सर ये जितना अच्छा बन रहा है...', ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरन ने PM मोदी के सामने किसकी शिकायत कर दी?

Updated 21:05 IST, September 12th 2024