अपडेटेड 18 June 2025 at 11:25 IST

IND vs ENG: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में कहां देखें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज, कितने बजे शुरू होगा पहला मैच?

India vs England: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा, लेकिन यहां मुकाबला देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

Follow : Google News Icon  
when and where to watch india vs England test series in free know ind vs eng team squad match timing and schedule
फ्री में कहां देखें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज? | Image: AP/ANI

When And Where to Watch India vs England Test Series: इंतजार की घड़ी समाप्त होने वाली है। आईपीएल 2025 के बाद एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच आपके टीवी या मोबाइल स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस शृंखला के साथ ही भारतीय टीम का WTC के अगले संस्करण (2025-27) के सफर की शुरुआत भी हो जाएगी।

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार, 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इस स्टेडियम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। भारत को लीड्स में आखिरी जीत 2002 में मिली थी। भारतीय फैंस पिछले 23 सालों से इस मैदान पर जीत की इंतजार में हैं। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस ब्लॉकबस्टर सीरीज का मजा फ्री में उठा सकते हैं।

फ्री में कहां देखें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज?

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा, लेकिन यहां मुकाबला देखने के लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। लेकिन टेंशन की कोई बात नहीं है, क्योंकि इस सीरीज का लुत्फ आफ मुफ्त में भी उठा सकते हैं। भारत-इंग्लैंड शृंखला फ्री डिश पर भी देख सकते हैं। इसका सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा। इस बात की पुष्टि डीडी स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया के जरिए कर दी है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी।

Advertisement

कितने बजे शुरू होगा भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट?

लाइव चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग के बाद बात आती है टाइमिंग की। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से होगा। भारतीय समयानुसार टॉस दोपहर 3 बजे और पहली गेंद 3:30 बजे फेंकी जाएगी।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश राणा, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा

Advertisement

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-4 जुलाई, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लंदन
चौथा टेस्ट:  23-27 जुलाई, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31-04 जुलाई, लंदन

इसे भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने ऐसा क्यों किया? 12 दिन पहले हुई सगाई... अब डिलीट कर दी मंगेतर के साथ वाली PHOTOS

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2025 at 11:25 IST