अपडेटेड 23 February 2025 at 18:11 IST
India vs Pakistan: भारत से हारकर भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? समझें पूरा समीकरण
अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ भी मुकाबला हार जाती है तो उनका क्या होगा? आइए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित समझते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं हुई। न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर रिजवान एंड कंपनी के लिए सिरदर्द साबित हुई और कराची में खेले गए मैच में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी का फॉर्मेट ऐसा है जहां एक मैच हारना भी टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। एक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करेगी।
भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश एक ही ग्रुप में हैं। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर अपना खाता खोल लिया है, वहीं मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। दुबई में उनका सामना भारत से हो रहा है और रोहित एंड कंपनी के सामने पाक की टीम बिखरते नजर आ रही है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ भी मुकाबला हार जाती है तो उनका क्या होगा? आइए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित समझते हैं।
भारत से हारा पाकिस्तान तो क्या होगा?
अगर टीम इंडिया दुबई में पाकिस्तान को हराने में कामयाब होती है तो रोहित एंड कंपनी का सेमीफाइनल का टिकट लगभग कन्फर्म हो जाएगा। लेकिन, मोहम्मद रिजवान की टीम बुरी तरह फंस जाएगी। भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद उनकी किस्मत का फैसला उनके हाथ में नहीं होगा। पाकिस्तानी फैंस उसके बाद भारत की जीत की दुआ मांगेंगे।
पाकिस्तान सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा?
अगर पाकिस्तान भारत से हार जाता है तो सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। इसके बाद इस ग्रुप से कोई एक ही टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं। न्यूजीलैंड की टीम पहले ही एक मैच जीत चुकी है और उन्हें अब बांग्लादेश और भारत से खेलना है। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए ये दुआ करनी होगी कि भारत अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाए। इसके अलावा बांग्लादेश को भी न्यूजीलैंड को हराना होगा।
Advertisement
इसके बाद अगर पाकिस्तान अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करता है तो पॉइंट्स टेबल पर उनका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का अंक बराबर रहेगा। इस स्थिति में जिस टीम का नेट रनरेट बेहतर होगा वो भारत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी।
इसे भी पढ़ें: अक्षर ने तोड़ दिया पाकिस्तानी लड़की का दिल, आउट हुए इमाम तो चेहरा छिपाकर लगी रोने, VIDEO वायरल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 February 2025 at 18:11 IST