अपडेटेड 8 February 2024 at 13:05 IST
U19 World Cup: AUS-PAK सेमीफाइनल बारिश से धुला तो भारत के साथ फाइनल कौन खेलेगा? समझें पूरा समीकरण
AUS vs PAK U19 World Cup 2024: 8 फरवरी को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
- खेल समाचार
- 2 min read

U19 World Cup 2024 AUS vs PAK 2nd Semi Final: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का दबदबा कायम है। उदय सहारण की अगुवाई वाली टीम ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर लगातार 5वीं बार फाइनल में जगह बनाई। अब दुनियाभर के फैंस इस इंतजार में हैं कि 11 फरवरी को होने वाले फाइनल में भारतीय टीम का सामना किससे होगा।
गुरुवार 8 फरवरी यानि आज बेनोनी के विलोमूर पार्क में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की भी नजर होगी क्योंकि टीम इंडिया पहले से फाइनल में जगह बना चुकी है।
बारिश से मैच धुला तो क्या होगा?
सबसे पहले तो ये बता दें कि आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा है। इसका मतलब है कि अगर तय तारीख पर मैच नहीं होता है तो उसे अगले दिन शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन अब सवाल उठता है कि रिजर्व डे के दिन भी बारिश हुई और मैच नहीं हो सका तो क्या होगा?
समझें पूरा समीकरण
बता दें कि अगर पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में बारिश विलेन बनती है और रिजर्व डे के दिन भी फैसला नहीं होता है तो पाकिस्तान को फायदा मिलेगा। दरअसल, पॉइंट्स टेबल पर पाक की टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है। पाकिस्तान के 4 मैचों में 8 अंक हैं और उनका नेट रनरेट +0.288 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 4 मैचों में 7 अंक हैं। उनका एक मुकाबला पहले भी बारिश के कारण धुल चुका है। हालांकि, नेट रनरेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान से आगे है।
Advertisement
अगर ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच बारिश के कारण धुल जाता है तो पाकिस्तान की टीम फाइनल में चली जाएगी क्योंकि उनके अंक ज्यादा हैं। अगर ऐसा होता है तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को 11 फरवरी को एक बार फिर आईसीसी के मंच पर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: Sachin Dhas: पिता सचिन के भक्त... मां इंस्पेक्टर, U19 वर्ल्ड कप स्टार से जुड़ी 5 दिलचस्प बातें
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 8 February 2024 at 09:14 IST