अपडेटेड 12 May 2025 at 13:49 IST

Virat Kohli: कोहली ने जिस मैच में किया था डेब्यू, उसमें भारत को मिली जीत या हार; कौन था कप्तान? 14 साल पहले की पूरी कहानी

विराट कोहली ने आज अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐलान कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी वो वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
Virat Kohli Retires at the age of 36
Virat Kohli: कोहली ने जिस मैच में किया था डेब्यू, उसमें भारत को मिली जीत या हार; कौन था कप्तान? 14 साल पहले की पूरी कहानी | Image: AP

Virat Kohli Retirement from Test Cricket: 12 मई के अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरों को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगा दिया। 12 मई को विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। पिछले कुछ समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के संभावित संन्यास के बाद कोहली भी यह कदम उठा सकते हैं। 36 वर्षीय कोहली के इस फैसले को लेकर यह भी बताया गया कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने उनसे 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के मद्देनज़र अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का अनुरोध किया था। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि कोहली ने अपने निर्णय पर अडिग रहते हुए इस ऐतिहासिक फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है।


विराट कोहली ने आज अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐलान कर दिया कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी वो वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे। विराट कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब संन्यास के ऐलान की खबरों के बीच हर क्रिकेट प्रेमी को ये जानने की इच्छा हो रही है कि आखिर विराट कोहली ने पहला टेस्ट किस टीम के खिलाफ खेला था उनका उस मैच में कैसा प्रदर्शन था? विराट कोहली के पदार्पण टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में थी? ऐसे तमाम सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में गूंज रहा होगा। विराट कोहली के फैंस भी इन सवालों के जवाब जरूर जानना चाहते होंगे। तो चलिए अब हम आपको बिना किसी देरी के इन सवालों के जवाब देते हैं।


कोहली का ने किस कप्तान की अगुवई में किस टीम के खिलाफ किया टेस्ट डेब्यू?

विराट कोहली ने 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस समय विराट कोहली की 22 वर्ष की उम्र में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर किंग्स्टन में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। दुर्भाग्य से इस टेस्ट मैच में विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। विराट कोहली पहली पारी में 10 गेंदों पर 4 रन बनाकर फिडेल एडवर्ड्स का शिकार बने। वो एक बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और विकेट के पीछे विकेट कीपर द्वारा लपके गए। वहीं दूसरी पारी में भी विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और पहली पारी की तरह ही विकेटों के पीछे एक बार फिर से एडवर्ड्स का शिकार बने। दूसरी पारी में विराट कोहली ने कुल 54 गेंदें खेली थीं और 15 रन बनाए थे, कोहली ने इस पारी में 2 चौके भी लगाए थे। भारत ने कप्तान राहुल द्रविड़ की शानदार शतकीय पारी के दम पर ये टेस्ट मैच 63 रनों से जीत लिया था। राहुल द्रविड़ ने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 112 रन बनाए थे। वो इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे।

इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की भावुक पोस्ट: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ऐलान

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 12 मई को इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के ज़रिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपने 14 साल लंबे टेस्ट करियर को याद करते हुए खेल से जुड़े जज़्बात और अनुभव साझा किए। कोहली ने लिखा, "14 साल हो गए हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू पहना था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह यात्रा कैसी रहेगी। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "सफेद कपड़े पहनकर खेलना मेरे लिए बहुत ही पर्सनल अनुभव रहा है। वो शांति से संघर्ष करना, वो लंबे दिन, वो छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वो हमेशा आपके साथ रहते हैं।" विराट कोहली की इस पोस्ट से स्पष्ट होता है कि कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट सिर्फ एक फॉर्मेट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और मानसिक यात्रा थी, जिसने उन्हें एक खिलाड़ी के साथ-साथ एक इंसान के तौर पर भी परिपक्व किया।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli Retirement: कोहली के 'विराट' टेस्ट सफर का अंत

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 13:41 IST