अपडेटेड 18 June 2024 at 10:37 IST

WI vs AFG: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को रौंदा, पूरन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड

निकोलस पूरन की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के ग्रुप सी के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से करारी शिकस्त दी।

Follow : Google News Icon  
West Indies and Afghanistan teams will compete for dominance in their group
West Indies and Afghanistan teams will compete for dominance in their group | Image: AP

निकोलस पूरन की अगुवाई में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप के ग्रुप सी के अपने अंतिम मैच में अफगानिस्तान को 104 रन से करारी शिकस्त दी। दोनों टीम पहले ही सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी और इस मैच से ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम का निर्धारण होना था। दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया तथा पांच विकेट पर 218 रन बनाए जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए।

अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 16.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओबेद मैकॉय ने 14 रन देकर तीन और अकील हुसैन ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा।

'पावरफुल' पूरन बने सिक्सर किंग

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 आसमानी छक्के जड़े और इसके साथ ही क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पूरन अब अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इससे पहले ये रिकॉर्ड गेल के नाम था जिन्होंने अपनी टीम के लिए 124 छक्के लगाए थे। पूरन के नाम अब 128 सिक्स हो गए हैं। इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के मारने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। पूरन ने टी20 क्रिकेट में अब तक 502 सिक्स जड़े हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ये रिकॉर्ड नहीं चमत्कार है! NZ के फर्ग्यूसन ने किया ऐसा कारनामा, जिसे तोड़ना मतलब चांद पर घर बनाना



 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 June 2024 at 10:37 IST