अपडेटेड 6 October 2024 at 23:58 IST
हमने नेट रन रेट के बारे में सोचा था, लेकिन थोड़े गणनात्मक रहे: मंधाना
IND W vs PAK W: भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में सिर्फ 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के अति रक्षात्मक बल्लेबाजी दृष्टिकोण का बचाव किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND W vs PAK W: भारत की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मुकाबले में सिर्फ 106 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम के अति रक्षात्मक बल्लेबाजी दृष्टिकोण का बचाव किया।
भारत ने सात गेंद रहते चार विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल किया लेकिन इससे महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की टीम की संभावनाओं को नुकसान हो सकता था। शेफाली वर्मा ने 32 रन और जेमिमा रोड्रिग्स ने 23 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 29 रन बनाकर आखिरकार भारत को जीत दिलाई।
मंधाना ने मैच के बाद कहा, ‘‘बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत अच्छी होती लेकिन हम जीत का जश्न मनायेंगे। ’’ मंधाना ने स्वीकार किया कि उन्होंने ‘‘नेट रन रेट के बारे में सोचा था।’ पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत का नेट रन रेट -2.90 था और जीत के बाद यह मामूली रूप से सुधरकर -1.217 हो गया है जो पाकिस्तान के -0.555 से कम है।
मंधाना ने कहा, ‘‘मैं और शेफाली गेंद को सही समय पर नहीं खेल पाए। हम बहुत ज्यादा विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। हम थोड़े गणनात्मक थे। हालांकि नेट रन रेट हमारे दिमाग में था। ’’ पर वह हरमनप्रीत की मैदान पर लगी चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पाईं, जिसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मेडिकल टीम इसे देख रही है। उम्मीद है कि यह ज्यादा गंभीर नहीं होगी। ’’
Advertisement
भारत का अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ है और मंधाना को उम्मीद है कि भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा। पाकिस्तानी की कप्तान फातिमा सना को लगता है कि उनकी टीम को स्कोर में 15 रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, ‘‘हम बल्लेबाजी में अच्छे नहीं रहे। स्कोर 10-15 रन कम रहा। ’’
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 6 October 2024 at 23:58 IST