Published 11:45 IST, October 18th 2024
न हार्दिक, न एल्विश... नताशा के फोन पर किसका है वॉलपेपर, VIDEO देखकर हो जाएंगे हैरान
हाल ही में नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नताशा के फोन का वॉलपेपर पर किसी की तस्वीर दिख रही है।
Natasa Phone Wallpaper: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद आए दिन फैंस इन दोनों का ही नाम किसी न किसी के साथ जोड़ते ही रहते हैं। हार्दिक पांड्या और नताशा ने 18 जुलाई, 2024 को तलाक का ऐलान सोशल मीडिया पर कर दिया था।
हाल ही में नताशा का एक म्यूजिक वीडियो लॉन्च हुआ। जिसके बाद से वे एक प्रमोशनल वीडियो में एल्विश यादव के साथ नजर आईं। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते फैंस नताशा का नाम एल्विश के साथ जोड़ने लगे। एब नताशा का एक दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके फोन का वॉलपेपर काफी वायरल हो रहा है।
नताशा के फोन पर किसकी फोटो?
दरअसल, वायरल वीडियो में नताशा कहीं जाने के लिए कार में बैठने जा रही होती है तभी उनके हाथ में उनका फोन दिखता है। फोन के वॉलपेपर पर नताशा ने किसी की तस्वीर लगाई होती है। अब फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा के फोन पर किसका वॉलपेपर है।
अमुमन होता ये कि फोन के कवर या वॉलपेपर पर हम उन्हीं के फोटोज लगाते हैं जिनसे हम सबसे ज्यादा करीब होते हैं। नताशा ने भी अपने फोन पर उसी का फोटो लगाया है जिसे वे सबसे ज्यादा प्यार करती हैं और ये कोई और नहीं नताशा-हार्दिक के बेटे अगस्त्य हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी जब नताशा सर्बिया अपने माता-पिता के घर जा रही थीं तो भी उनके फोन पर बेटे अगस्त्य का वॉलपेपर दिखा था।
हार्दिक नताशा की राहें हुईं जुदा
हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान पहली बार शादी की थी। इसके बाद साल 2023 में इस कपल ने दोबार से हिंदू और ईसाई धर्म के अनुसार शादी की। नताशा से शादी के बाद दो महीने के बाद ही इस कपल की जिंदगी में बेटे अगस्त्य आ गया।
नताशा स्टेनकोविक ने जब अपने नाम के आगे से पांड्या सरनेम हटाया तो फैंस के दिमाग में ये बात खटकी की इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। आईपीएल के दौरान नताशा एक भी मैच में हार्दिक को सपोर्ट करने नहीं उतरी। जबकि हार्दिक के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने की तरह रहा होगा।
Updated 18:25 IST, October 18th 2024