अपडेटेड 19 February 2025 at 07:00 IST
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले रोहित शर्मा का पैर तोड़ने की कोशिश! भारतीय कप्तान ने खुद इस VIDEO में खोला राज
दुबई में रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रोहित एक गेंदबाज से ये कहते दिख रहे हैं कि आपने तो मेरा पैर तोड़ने की कोशिश की।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy, Rohit Sharma Video: 19 फरवरी से शुरु हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान नेट्स पर जोरदार प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। दुबई में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रोहित एक गेंदबाज से ये कहते दिख रहे हैं कि आपने तो मेरा पैर तोड़ने की कोशिश की।
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के हिसाब से खेले जाएंगे यानी पाकिस्तान से दूर दुबई में। जहां दुबई में टीम इंडिया अकेले तैयारियों में जुटी हुई है तो वहीं यूएई के लोकल नेट बॉलर लेफ्ट आर्म पेसर अवैस अहमद ने रोहित को ऐसी गेंदें डाली जिसके बाद हिटमैन उस गेंदबाज के मुरीद हो बैठे।
रोहित शर्मा का टूट सकता था पैर!
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है तो वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को है। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले नेट्स प्रैक्टिस में रोहित शर्मा दुबई के लोकल नेट बॉलर को इन स्विंग गेंदबाजी कराने को कहा। इस दौरान अवैस अहमद इतने खतरनाक दिखे कि बाद में रोहित शर्मा ने उनसे कहा कि उनकी गेंदबाजी से उनके पैर टूट सकते थे।
कौन है अवैस अहमद?
रोहित ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अवैस अहमद की टांग खिंचते हुए कहा कि वो इनस्विंग से उनके पैरों को निशाना बना रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने मुंबइियां लहजे में बात करते हुए कहा कि, ''क्लास बॉलर, आप हमारा जूता...पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, इनस्विंगिग यार्कर मार के। बढ़िया भाई बढ़िया। आप लोग हमको यहां पर मदद कर रहे हो, बड़ा अच्छा लगा, धन्यवाद। (आप मेरे जूते को टारगेट कर रहे थे और अंदर आती यार्कर से मेरे पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे, मुझे अच्छा लगा कि आप लोग हमें प्रैक्टिस करवा रहे हैं।)
Advertisement
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?
रोहित का चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड अच्छा रहा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक 10 मैच खेले हैं और 53.44 की औसत से 481 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 82.50 का रहा। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में से एक बल्लेबाज रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 07:00 IST