अपडेटेड 8 November 2024 at 13:34 IST

16 साल पहले सचिन के पैरों में क्यों गिर गए थे विराट कोहली? आखिरकार कर ही दिया बड़ा खुलासा

विराट कोहली ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उस किस्से को याद किया जब वे मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिले थे और सीधा उनके पैरों में गिर गए थे।

Follow : Google News Icon  
Sachin Tendulkar and Virat Kohli
Sachin Tendulkar and Virat Kohli | Image: AP

Virat Kohli , Sachin Tendulkar : विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा था जिसमें टीम इंडिया को अपनी ही सरजमीं पर 3-0 से बुरी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली कुछ फुर्सत के पल अपने परिवार और काम के साथ बिता रहे हैं। इस दौरान वे मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बड़ा खुलासा किया।

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर से पहली मुलाकात का किया खुलासा

मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान विराट कोहली ने खुलासा किया कि जब वे सचिन तेंदुलकर से पहली बार मिले थे तो वे सीधा उनके पैरों में गिर गए थे। कोहली ने कहा कि,

जब मैं पहली बार उनसे मिला तो मैं तो सीधा उनके पैरों में जा गिरा। मुझे लगा टीम में आने के बाद ऐसा करना होता है क्योंकि वे काफी सीनियर खिलाड़ी हैं। लेकिन वे (सचिन तेंदुलकर) लगातार पीछे हटे जा रहे थे और कह रहे थे कि ये तुम क्या कर रहे हो? मैं उनको ये बता भी नहीं पा रहा था कि मुझे ऐसा करने के लिए बोला गया है।

विराट कोहली के साथ हुआ था प्रैंक 

दरअसल, विराट कोहली के साथ ये एक प्रैंक किया गया था यानी मजाक किया गया था। और ये प्रैंक किसी और ने नहीं बल्कि उनके सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह, इरफान पठान, हरभजन सिंह और मुनाफ पटेल जैसे प्लेयर्स ने किया था। कोहली ने इस प्रैंक के बारे में बताते हुए कहा कि, इरफान भाई, हरभजन सिंह, युवराज सिंह और मुनाफ पटेल ये सभी खिलाड़ी इस प्रैंक में शामिल थे। यहां तक कि मुनाफ पटेल और जोर दे रहे थे कि नहीं ऐसा करना पड़ता है। उन सबने मिलकर मुझे ऐसा करने पर मजबूर किया और फंसाया।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कोहली की तैयारी

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि कोहली ने टीम इंडिया के लिए 2008 में डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने साल 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद टीम इंडिया का भार कोहली ने बैटिंग में बखूबी संभाला। सचिन के नाम 100 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिस पर कोहली की निगाहें हैं और वह अभी तक 80 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ चुके हैं। अब कोहली भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में दमदार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को जीत दिलाना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- भारत के आगे नहीं चली पाकिस्तान की जिद्द, चैंपियंस ट्रॉफी में यहां खेलने को राजी, जानें पूरी डिटेल | Republic Bharat

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 13:04 IST